Advertisement
स्टेशन पर टिकट नहीं मिलने पर यात्रियों ने किया हंगामा
आरा : रिजर्ववेशन कार्यालय में लगे मशीन में तकनीकी खराबी आने की वजह से यात्रियों का टिकट नहीं बन रहा है, जिससे रेलवे को लाखों का नुकसान हो रहा है. वहीं टिकट नहीं बनने से यात्रियों ने गुरुवार और शुक्रवार की सुबह हंगामा किया. हालांकि रेलवे प्रशासन ने किसी तरह समझा-बुझा कर यात्रियों को शांत […]
आरा : रिजर्ववेशन कार्यालय में लगे मशीन में तकनीकी खराबी आने की वजह से यात्रियों का टिकट नहीं बन रहा है, जिससे रेलवे को लाखों का नुकसान हो रहा है. वहीं टिकट नहीं बनने से यात्रियों ने गुरुवार और शुक्रवार की सुबह हंगामा किया. हालांकि रेलवे प्रशासन ने किसी तरह समझा-बुझा कर यात्रियों को शांत कराया.
रेलवे प्रशासन ने कहा कि दानापुर में बैठे अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है. रेलवे प्रशासन ने कहा कि तत्काल मशीन को दुरुस्त करा दिया जायेगा. उसके बाद यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. रेल सूत्रों के अनुसार अचानक टिकट बनने के दौरान ही मशीन में तकनीकी खराबी आ गयी और काउंटर पर बैठे सभी कर्मचारी ठीक करने में लगे रहे, लेकिन कर्मचारियों से मशीन ठीक नहीं हुआ.
काउंटर पर सामने खड़े यात्रियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया. रेलवे कर्मचारियों ने मशीन की तकनीकी खराबी का हवाला दिया. तब यात्रियों का गुस्सा शांत हुआ, लेकिन यह हाल दूसरे दिन कमोवेश वहीं हाल रहा. बता दें की एक तरफ रेलवे विभाग को लाखों रुपये के राजस्व की क्षति हुई, तो वहीं दूसरी ओर यात्रियों के गुस्से का सामना करना पड़ा.
रिजर्व वेशनकार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने तत्काल यात्रियों पर काबू पाने के लिए आरपीएफ एवं जीआरपी को सूचना कर रिजर्ववेशन कार्यालय में बुलाया. उसके बाद रेलवे प्रशासन ने बड़ी मशक्कत के बाद यात्रियों का गुस्सा शांत कराया. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि जले हुए मशीन को देर रात तक विभाग के द्वारा बदल दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement