10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के चापाकल में जहर, मामला दर्ज

चरपोखरी : मदरहां गांव के प्राइमरी स्कूल परिसर में लगाये गये चापाकल में जहर डाले जाने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया. बुधवार को स्कूल पहुंचते ही शिक्षकों को इस बात की जानकारी मिली. शिक्षक विकाश कुमार ने जहर डाल कर भाग रहे आरोपित युवकों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपित भाग निकले. […]

चरपोखरी : मदरहां गांव के प्राइमरी स्कूल परिसर में लगाये गये चापाकल में जहर डाले जाने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया. बुधवार को स्कूल पहुंचते ही शिक्षकों को इस बात की जानकारी मिली.

शिक्षक विकाश कुमार ने जहर डाल कर भाग रहे आरोपित युवकों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपित भाग निकले. जानकारी के अनुसार स्कूल खुलने के पूर्व बच्चे स्कूल परिसर में खेल रहे थे कि इसी बीच दो युवक साइकिल से वहां पहुंच कर स्कूल के चहारदीवारी के पास साइकिल खड़ा कर परिसर के अंदर चापाकल पर पानी पीने के लिए पहुंचे. इसी क्रम में इन युवकों द्वारा चापाकल में उजला रंग का पाउडर डालने का प्रयास किया गया. इस पर बच्चों की नजर पड़ गयी.

छात्रों रे शोर किया.. सूचना मिलते ही स्कूल परिसर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. शिक्षक द्वारा मिड डे मिल को बंद करते हुए इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी. बीइओ ने अपने वरीय अधीकारी को सूचना देते हुए मदरहां प्राथमिक विद्यालय पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. वरीय अधिकारी के निर्देश पर चापाकल के पानी को बोतल में लेकर लोक स्वास्थ्य विभाग में जांच कराने के लिए भेज दिया गया.

* डीएसपी ने लिया जायजा

पीरो के डीएसपी चंदन पुरी मदरहां प्रइमरी स्कूल पहुंच कर घटना का जायजा लिया. .इस दौरान उन्होंने स्कूल के छात्रों के साथसाथ शिक्षकों से आवश्यक पूछताछ कर मामला दर्ज किये जाने का निर्देश दिया. चापाकल के पानी के नमूने को जांच के भेजा दिया गया.

* मामला दर्ज

चापाकल में जहर डाले जाने के मामले में दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध चरपोखरी थाने में शिक्षक विकास कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया. मौके पर पहुंचे दारोगा अशोक सिंह ने स्कूल के शिक्षक और ग्रामीणों को नजर रखने के साथ साथ सावधानी बरतने की सलाह दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें