11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा में मुखिया के घर मिला आरा से लूटा गया सोना

– पवई गांव में बीसीआइत पंचायत की मुखिया के यहां छापेमारी – आधा किलो सोने के साथ पिस्टल भी बरामद – छापेमारी से पहले ही फरार हो गये थे परिवार के सभी सदस्य आरा/नवादा : नवादा के मेसकौर थाने में पवई गांव में पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर बीसीआइत पंचायत की मुखिया के घर […]

– पवई गांव में बीसीआइत पंचायत की मुखिया के यहां छापेमारी
– आधा किलो सोने के साथ पिस्टल भी बरामद
– छापेमारी से पहले ही फरार हो गये थे परिवार के सभी सदस्य
आरा/नवादा : नवादा के मेसकौर थाने में पवई गांव में पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर बीसीआइत पंचायत की मुखिया के घर से आधा किलो सोने के साथ एक पिस्टल बरामद की है. यह सोना आरा के मण्णापुरम गोल्ड लोन बैंक में हुई लूट का बताया जा रहा है.
छापेमारी से पहले ही मुखिया के परिवार के सभी सदस्य फरार हो गये थे.
जिले के एसपी डॉ परवेज अख्तर ने बताया कि विगत दिनों आरा शहर स्थित मण्णापुरम गोल्ड लोन बैंक की शाखा से काफी मात्र में सोने की लूट हुई थी. इस लूट की घटना में नवादा के भी कुछ अपराधियों के शामिल होने व पवई गांव में दो किलो सोना होने की जानकारी पुलिस को मिली थी.
इसी के तहत मंगलवार को आरा से आयी टीम के साथ जिले की पुलिस ने मेसकौर की बीसीआइत पंचायतके पवई गांव में कार्रवाई की. यहां मुखिया विमला देवी के घर में छापेमारी की गयी, तो आधा किलो सोना व एक पिस्टल बरामद हुई. हालांकि, छापेमारी के पहले ही परिवार के सभी सदस्य फरार हो चुके थे. एसपी ने बताया कि हाल के दिनों में मुखिया के पति संजय पासवान की बढ़ती गतिविधियों को लेकर पुलिस को पहले से ही आशंका थी.
मामले में और लोगों की गिरफ्तारी व सोने की बरामदगी के लिए कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में नवादा, हिसुआ, मेसकौर, नरहट, सिरदला सहित कई थानों की पुलिस शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें