20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तनाव खत्म करने की पहल

* दहशत के कारण दूसरे दिन भी बंद रहा गड़हनी बाजारचरपोखरी/आरा : गड़हनी बाजार में शुक्रवार को दो गुटों के बीच हुई मारपीट के कारण दूसरे दिन शनिवार को भी बाजार बंद रहा. सुबह से ही बाजार पर सन्नाटा पसरा रहा. डीएम पंकज कुमार पाल,एसपी सत्यवीर सिंह सहित जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी और स्थानीय […]

* दहशत के कारण दूसरे दिन भी बंद रहा गड़हनी बाजार
चरपोखरी/आरा : गड़हनी बाजार में शुक्रवार को दो गुटों के बीच हुई मारपीट के कारण दूसरे दिन शनिवार को भी बाजार बंद रहा. सुबह से ही बाजार पर सन्नाटा पसरा रहा. डीएम पंकज कुमार पाल,एसपी सत्यवीर सिंह सहित जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी और स्थानीय पदाधिकारी गड़हनी बाजार में सुबह से ही कैंप कर लोगों के बीच आपसी मेल -मिलाप कराने का प्रयास करते रह़े दोनों पक्ष के लोगों को बुला कर समझौता कराये जाने तथा दुकान खोलने की प्रशासन की पहल की गयी. देर शाम तक डीएसपी चंदन पुरी सहित वरीय पुलिस पदाधिकारी शांति समिति की बैठक कर शांति बहाल करने का प्रयास करते रह़े

* हर जगह जवान तैनात
शनिवार को शांति व्यवस्था बनाये रखने के उदेश्य से प्रशासन की ओर से चप्पे – चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी. बाजार सहित मुहल्लों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की टुकड़ियों को तैनात किया गया. प्रशासन की ओर से लाउडस्पीकर से घोषणा की गयी कि नागरिक शांति पूर्ण माहौल बनाये तथा अपनी अपनी दुकानो को खोलें.

* गलियों में सन्नाटा
गड़हनी बाजार सहित कई मुहल्ले के लोग काफी दहशत में हैं. शनिवार को दूसरे दिन भी मुहल्लो की गलियो में सन्नाटा पसरा रहा और लोग घरों में दुबके रह़े पुलिस बल के जवान पूरे दिन गलियों में चहलकदमी करते रह़े

* बंद से लाखों का नुकसान
दो दिनों तक गड़हनी बाजार बंद होने से एक तरफ जहां जरूरतमंद लोगो को रोजर्मे की वस्तु नहीं मिली, वही दूसरे तरफ बाजार के लगभग एक हजार दुकानदारों को लाखों का नुकसान सहना पड़ा. यहां दो दर्जन गांवों के लोग बाजार करने प्रतिदिन आते है. लगभग एक हजार दुकान है, जहां प्रतिदिन लाखों रुपये का आय -व्यय व्यापारियों का होता है. हालांकि सुरक्षा के बेहतर इंतजाम और जवानों की निगरानी में प्रखंड, अंचल और बैंक कार्यालय को शनिवार को खुला रखा गया. वैसे रोज की कमाई पर घर चलानेवालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

* नेताओ ने की शांति की अपील
पूर्व विधायक विजेंद्र यादव, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष आदिव रिजवी ने पहुंच कर शांति बनाये रखने की अपील की. मुखिया संघ के अनुमंडल अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने अफवाह से दूर रहने व शांति बनाने के लिए वर्ता की. भाकपा माले कार्यकर्ता सुदामा प्रसाद,राजू यादव,कृष्ण कुमार निरमोही,विनोद मिश्र द्वारा सद्भावना मार्च कर लोगों को शांति कायम करने का संदेश दिया.इधर जगदीशपुर के विधायक भाई दिनेश ने आपसी भाईचारा कायम रखने की अपील की है.

500 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पुलिस की ओर से दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में दोनों पक्षों के सैकड़ों ज्ञात और अज्ञात लोगों के विरुद्घ मामला दर्ज किया गया है. इसमें 33 नामजद लोगों को आरोपित बनाया गया है. हालांकि प्रशासनिक पदाधिकारी इसकी पुष्टि करने से परहेज कर रहे हैं. इस मामले में अभी तक चौकीदार सहित कई लोगों को पुलिस ने अपने कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है.

* थानाध्यक्ष निलंबित, इंस्पेक्टर को मिली कमान
उदासीनता बरते जाने के आरोप में पुलिस कप्तान सत्यवीर सिंह ने चरपोखरी के थानाध्यक्ष विजय कुमार को संस्पेंड करते हुए थानाध्यक्ष की कमान इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह को सौंप गयी है.

* बोले अधिकारी
शांति समिति की बैठक की गयी. दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ. सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में सहयोग करने का आश्वासन मिला है.
अजिताभ कुमार, डीइजी

* स्थिति सामान्य हो गयी है. प्रशासनिक पहल से समझौता करा दिया गया है. घायलों का बेहतर इलाज सदर अस्पताल में और गंभीर रूप से जख्मी का इलाज पटना में हो रहा है.
पंकज कुमार पाल, डीएम

* चरपोखरी थाने के एक स्टॉफ को स्थायी रूप से प्रतिनियुक्ति किया गया है, जो पैनी नजर रखेंगे. कई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सत्यवीर सिंह, एसपी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel