आरा/गड़हनी : गड़हनी प्रखंड की बराप पंचायत के मुखिया अरुण सिंह की हत्या सोमवार की देर शाम गोली मारकर अपराधियों द्वारा कर दी गयी थी. मुखिया के हत्या के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर यातायात को बाधित कर दिया और प्रशासन के विरोध में नारा लगाते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मांग कर रहे थे.
Advertisement
मुखिया की हत्या के विरोध में मचा बवाल
आरा/गड़हनी : गड़हनी प्रखंड की बराप पंचायत के मुखिया अरुण सिंह की हत्या सोमवार की देर शाम गोली मारकर अपराधियों द्वारा कर दी गयी थी. मुखिया के हत्या के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर यातायात को बाधित कर दिया और प्रशासन के विरोध में नारा लगाते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी […]
वहीं इस मामले में पुलिस ने मुखिया के परिजनों के बयान पर पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन शव को लेकर गांव आ गये.
हत्या से आक्रोशित ग्रामीण और भाकपा माले के सदस्य मंगलवार की सुबह आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को गड़हनी स्थित सहंगी मोड़ तथा अगिआंव मोड़ के समीप जाम कर दिया. आक्रोशित लोग जल्द-से-जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी, 20 लाख का मुआवजा तथा आरोपितों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की मांग कर रहे थे. जाम सुबह 7:30 बजे से शुरू हो गया था, जो काफी मशक्कत के बाद लगभग 1:30 बजे समाप्त हुआ.
इस दौरान मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ अरुण प्रकाश, सदर एसडीपीओ पंकज कुमार, पीरो एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद द्वारा अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी, मुआवजे के तौर पर पांच लाख रुपये, स्पीडी ट्रायल के तहत केस चला कर सजा दिलाने का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ.
इस मामले में मुखिया अरुण सिंह के बड़े भाई के बयान पर बराप पंचायत के पूर्व मुखिया चंद्रशेखर सिंह, सहंगी गांव निवासी रवि प्रकाश उर्फ चुन्नू सिंह, मृत्युंजय सिंह उर्फ झुन्नू सिंह, जय प्रकाश सिंह सहित पांच को नामजद किया गया है, जिसमें पुलिस ने जय प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है.
जाम लगने से परेशान रहे लोग : लगभग छह घंटे तक जाम लगने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थीं. यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बता दें कि सोमवार की देर शाम गड़हनी थाना क्षेत्र के सहंगी गांव में बराप पंचायत के मुखिया अरुण सिंह अनिल सिंह के दरवाजे पर बैठे हुए थे.
भी हथियारबंद अपराधियों ने उनके पास आकर नजदीक से उनके कनपट्टी पर गोली मार दी, जिससे मुखिया की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से मुखिया को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. देर शाम उनका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सुशील कुमार ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित करते हुए घटना के नामजद आरोपित जयप्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. मंगलवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
मुखिया का चुनाव के समय से ही चल रहा था विवाद : बताया जा रहा है कि मुखिया के चुनाव को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. पूर्व के विवाद में ही घटना को अंजाम दिया गया है. चुनाव के दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था.
हालांकि वर्ष 2017 में मुखिया अरुण सिंह के भतीजे रवि सिंह को गोली मार दी गयी थी. इस मामले में भी चुन्नू सिंह आरोपित था. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. घटना को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है.
पत्नी का पटना में पैर का हुआ है ऑपरेशन, बच्चों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल : बताया जा रहा है कि मुखिया अरुण सिंह की पत्नी अनिता देवी का इलाज पटना में चल रहा है. उनके दोनों पैरों का ऑपरेशन हुआ था. पति की मौत की खबर उनसे छिपाया गया है. इधर पिता की मौत के बाद बेटी जूही, पुत्र अंकु और अंशु का रो-रो कर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement