12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में दो को जेल

आरा : सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपितों को बुधवार को जेल भेज दिया गया. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस आरोपितों के पास से बरामद मोबाइल की भी जांच कर रही है. मामला संदेश थाना क्षेत्र का है.पकड़ा गया आरोपित रंगबाज यादव उर्फ […]

आरा : सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपितों को बुधवार को जेल भेज दिया गया. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस आरोपितों के पास से बरामद मोबाइल की भी जांच कर रही है. मामला संदेश थाना क्षेत्र का है.पकड़ा गया आरोपित रंगबाज यादव उर्फ हीरामन यादव तथा रामनाथ यादव बताये जा रहे हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार को एक वृद्ध ने सात साल की बच्ची के साथ मुंह काला किया था. वहीं एक अन्य आरोपित पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहा था.
बाद में उस वीडियो को वायरल कर दिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दुष्कर्म की शिकार बच्ची की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करायी गयी. जानकारी के अनुसार सात वर्षीया बच्ची घर से खेलने के लिए निकली हुई थी.
इस दौरान रामनाथ नामक आरोपित बच्ची को चाकलेट व बिस्कुट देने के बहाने एक मकान में लेकर चला गया और मासूम के साथ दुष्कर्म किया. दूसरा आरोपित रामनाथ वीडियो बना रहा था. बाद में दुष्कर्म संबंधी वीडियो को वायरल कर दिया गया, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस दोनों को जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें