आरा : जिले के विभिन्न पैक्स में ऑनलाइन सदस्य बनने को लेकर आवेदन करनेवाले करीब 16 हजार किसानों को इस बार पैक्स का नया सदस्य बनने का मौका मिला है. सरकार से 30 जून तक पैक्स का सदस्य बननेवाले किसानों को अक्टूबर माह में होनेवाले पैक्स चुनाव में वोटिंग का अधिकार प्राप्त होगा, जिसको लेकर पिछले कई दिनों से प्रखंड तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी के कार्यालय में नये सदस्य बननेवाले किसानों का हुजूम देखने को मिल रहा था, लेकिन 30 जून समाप्ति के साथ ही सदस्य बननेवाले को लेकर लगनेवाले भीड़-भाड़ अब समाप्त हो गया.
Advertisement
पैक्स में 16 हजार नये सदस्य बने
आरा : जिले के विभिन्न पैक्स में ऑनलाइन सदस्य बनने को लेकर आवेदन करनेवाले करीब 16 हजार किसानों को इस बार पैक्स का नया सदस्य बनने का मौका मिला है. सरकार से 30 जून तक पैक्स का सदस्य बननेवाले किसानों को अक्टूबर माह में होनेवाले पैक्स चुनाव में वोटिंग का अधिकार प्राप्त होगा, जिसको लेकर […]
जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि जिले में 228 पैक्स में नये सदस्य बनने के लिए जिले के करीब 16 हजार किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसको 30 जून तक जांच प्रक्रिया पूरा कर पैक्स का सदस्य बनाने का सरकार से निर्देश प्राप्त हुआ था. इसके आलोक में पिछले दो माह से एआर ऑफिस में नये सदस्य बननेवाले का प्रतिदिन भीड़ लगी रहती थी.
उन्होंने कहा कि 14 प्रखंडों में 16 हजार नये पैक्स के सदस्य बनाये गये हैं, जिसमें उदवंतनगर प्रखंड में 1142 पैक्स सदस्य बने हैं. वहीं चरपोखरी प्रखंड में 425, गड़हनी प्रखंड में 310, आरा प्रखंड में 1029, बड़हरा प्रखंड में 307, कोइलव प्रखंड में 433, तरारी प्रखंड में 1225, पीरो प्रखंड में 3625, बिहिया प्रखंड में 838, शाहपुर प्रखंड में 1077, सहार प्रखंड में 1729, संदेश प्रखंड में 1346, अगिआंव प्रखंड में 2357 तथा जगदीशपुर प्रखंड में 938 पैक्सो के नये सदस्य बनाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement