सरैंया : बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव में रविवार के दिन घर बंटवारे को लेकर सहोदर भाइयों के बीच उपजे विवाद में मारपीट की घटना में घायल छोटा भाई का इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया.
Advertisement
मारपीट में जख्मी का इलाज के दौरान मौत
सरैंया : बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव में रविवार के दिन घर बंटवारे को लेकर सहोदर भाइयों के बीच उपजे विवाद में मारपीट की घटना में घायल छोटा भाई का इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. घटना के […]
घटना के बाद मृतक के भाभी ने अपने भसूर पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने घटना के दिन ही मृतक के बड़े भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बता दें कि सोमवार को बद्रीनारायण रजक के सेना से सेवानिवृत्त बड़े पुत्र शेष बैठा एवं छोटे पुत्र देवदास रजक के बीच घर बंटवारे को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था.
विवाद में बड़े भाई ने ईंट से प्रहार कर छोटे भाई के सिर पर मार दिया था. सिर फटने के कारण शरीर से अधिक खून बह जाने से मानिछपरा स्थित पीएचसी में प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल को चिंता जनक स्थिति में इलाज के लिए निजी अस्पताल में लाया गया था. इलाज कराने के बाद मृतक के परिजन अपने घर ले कर आ गये थे, जहां मंगलवार के रात्रि में घायल देवदास की स्थिति बिगड़ने के क्रम में मौत हो गयी.
इस घटना के विरुद्ध मृतक के भाभी रेखा देवी ने शेष बैठा पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित बड़े भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. देवदास बखोरापुर काली मंदिर में रहकर सेवादार का काम करता था. मंदिर की सफाई में मृतक का सराहनीय योगदान रहा करता था. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजन को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement