24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा मंडल कारा में हुई छापेमारी कई आपत्तिजनक सामान बरामद

आरा : आरा मंडल कारा में उस समय अफरातफरी मच गयी, जब गुरुवार की सुबह एडीएम के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई वार्डों की तलाशी ली, जहां से मोबाइल चार्जर, गांजा, चिलम समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया. पुलिस द्वारा ढाई घंटे तक छापेमारी अभियान चलाया गया. इस […]

आरा : आरा मंडल कारा में उस समय अफरातफरी मच गयी, जब गुरुवार की सुबह एडीएम के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई वार्डों की तलाशी ली, जहां से मोबाइल चार्जर, गांजा, चिलम समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया. पुलिस द्वारा ढाई घंटे तक छापेमारी अभियान चलाया गया.

इस दौरान गेट के अंदर सभी वार्डों, सेल, अस्पताल, रसोई घर, शौचालय तथा बाहरी परिसर में भी तलाशी ली गयी. पुलिस ने चिलम, गांजा, मोबाइल, चार्जर सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये. इस मामले में जेल अधीक्षक द्वारा नगर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज की गयी.
बता दें कि जेल में लगातार शिकायत मिलने के बाद एडीएम कुमार मंगलम, डीसीएलआर, एएसपी ऑपरेशन नीतीन कुमार, एसडीपीओ पंकज कुमार, डीएसपी टाउन, डीएओ, सहायक उत्पाद आयुक्त, नगर, नवादा तथा मुफस्सिल थाने की पुलिस शामिल थी. जेल सूत्रों के अनुसार गुरुवार की सुबह 4 :30 बजे एडीएम कुमार मंगलम के नेतृत्व में टीम आरा मंडल कारा पहुंची और जेल के अंदर सभी वार्डों की गहन तलाशी ली गयी.
जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से जेल के अंदर बंद बंदियों के बीच हड़कंप मच गया. ढाई घंटे तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. बता दें कि बार-बार जेल में आपत्तिजनक सामान जाने की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के नेतृत्व में छापेमारी की गयी.
ये सामान हुए जब्त
जेल में छापेमारी के दौरान जिला प्रशासन की टीम ने एक मोबाइल, दो सिम, तीन चार्जर, दो छोटा कैची, एक स्क्रू ड्राइवर, तीन चिलम तथा तार को पीटकर बनाया हुआ धारदार हथियार-चार बरामद किया गया. इस मामले में कैदी हरदेव यादव के पास से एक मोबाइल एवं दो सिम बरामद किया गया है.
नगर थाने में जेल अधीक्षक निरंजन पंडित द्वारा हरदेव यादव के विरुद्ध आपत्तिजनक सामग्री रखने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही अन्य बरामद आपत्तिजनक सामग्री जो लावारिस अवस्था में पाया गया है. छापेमारी अभियान में प्रभारी एसडीओ सदर मुकेश कुमार, एसडीपीओ सदर पंकज कुमार, सहायक आयुक्त उत्पाद विकास कुमार सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी संजय नाथ तिवारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम राजीव रंजन प्रकाश, श्रम अधीक्षक राकेश रंजन सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें