12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तीसरी नजर से होगी रेलवे पार्किंग की पहरेदारी

आरा : आरा जंक्शन स्थित वाहन स्टैंड से बाइक व साइकिल की लगातार हो रही चोरी को रोकने के लिए रेल प्रबंधन ने विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है. जानकारी के अनुसार पिछले एक साल के भीतर आधा दर्जन साइकिल व आधा दर्जन से अधिक दोपहिया वाहनों की चोरी हो चुकी […]

आरा : आरा जंक्शन स्थित वाहन स्टैंड से बाइक व साइकिल की लगातार हो रही चोरी को रोकने के लिए रेल प्रबंधन ने विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है.
जानकारी के अनुसार पिछले एक साल के भीतर आधा दर्जन साइकिल व आधा दर्जन से अधिक दोपहिया वाहनों की चोरी हो चुकी है. रेल प्रबंधन को इसकी लगातार शिकायत मिल रही थी. स्टेशन परिसर में भीड़ होने की वजह से चोर आसानी से फरार हो जाते हैं. रेल प्रबंधन को जानकारी मिली है कि कई वाहन चोर गिरोह भी आरा स्टेशन परिसर में सक्रिय हैं.
अब स्टैंड संचालक ने स्टैंड में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है. कॉमन स्टैंड और सर्कुलेटिंग एरिया मिलाकर आठ कैमरे लगाये जायेंगे. रेल यात्रियों व सरकारी संपत्ति की सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे स्टेशन पर जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
हाल ही में अधिकारियों ने निरीक्षण कर आठ जगहों को चिह्नित किया है. इसके बाद कार्यकारी प्रबंधक सुरक्षा एवं सतर्कता को प्रस्ताव बनाकर दानापुर भेजा है. प्रस्ताव जल्द ही स्वीकृत होने की उम्मीद है.
नहीं हो पाती पहचान : आरा स्टेशन पर दूसरे जिलों व प्रदेशों के लोग काफी संख्या में आते हैं. कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग इसका फायदा उठाते हैं. वे आरा स्टेशन पर घूमते रहते हैं और जब भी उन्हें कोई अनजान व्यक्ति दिखाई देता है तो आरोपित व्यक्ति उसके साथ वारदात करके चले जाते हैं. बाद में पीड़ित व्यक्ति पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाता है लेकिन पहचान नहीं होने से आरोपित पकड़ में नहीं आ पाता है. सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद आरोपितों की पहचान हो सकेगी.
वाहन चोरी पर लगाम लगाने के लिए रेलवे लगायेगा सीसीटीवी
स्टैंड संचालक के अनुसार एक कैमरा टिकट विंडो के बाहरी परिसर में लगाया जायेगा, जहां टिकट लेने के लिए लाइन में लगे यात्रियों की मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं होती हैं ताकि आरोपित जल्द पकड़े जा सकें. दो कैमरे सर्कुलेटिंग एरिया के बाहर पर लगाये जायेंगे. इसके अलावा मोटरसाइकिल स्टैंड पर भी एक-एक सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
रेलकर्मी का वाहन चोरी होने पर ली गयी सुध
सूत्रों के अनुसार एक रेल कर्मचारी की बाइक चोरी हो गयी. उसकी काफी तलाश की गयी लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. कर्मचारी की गाड़ी चोरी होने के बाद रेल प्रबंधन को सुरक्षा का ध्यान आया है. अब तक वाहन स्टैंड में कैमरे नहीं थे. चोरी की घटनाओं को देखते हुए वहां सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला वाहन स्टैंड संचालक अशोक सिंह ने लिया है.
कैमरों की देखरेख के लिए बनेगा कंट्रोल रूम
कैमरों के रखरखाव व देखरेख के लिए कार्यालय में एक अलग से कंट्रोल रूम भी बनाया जायेगा. रेलवे सूत्रों का कहना है कि यहां पर कैमरा लगानेवाली कंपनी के प्रतिनिधि व विभाग के तकनीकी कर्मचारी हर समय मौजूद रहेंगे. जो कंप्यूटर स्क्रीन से सीसीटीवी कैमरे पर वाहन स्टैंड व सर्कुलेटिंग परिसर पर नजर रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें