11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कागजों में ही पुलिस मुख्यालय पटेल भवन में हुआ शिफ्ट

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत के सबसे हाइटेक पुलिस मुख्यालय ‘ सरदार पटेल भवन’ का 12 अक्तूबर को उद्घाटन किया था. डीजीपी को आदेश दिया था कि यहां शिफ्ट होने में देरी नहीं करें. तीन माह बीतने के बाद भी इस पर पूरी तरह अमल नहीं हुआ है. डीजीपी खुद तीन बार इस […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत के सबसे हाइटेक पुलिस मुख्यालय ‘ सरदार पटेल भवन’ का 12 अक्तूबर को उद्घाटन किया था. डीजीपी को आदेश दिया था कि यहां शिफ्ट होने में देरी नहीं करें. तीन माह बीतने के बाद भी इस पर पूरी तरह अमल नहीं हुआ है. डीजीपी खुद तीन बार इस संबंध में आदेश जारी कर चुके हैं यह और बात है कि वह अभी पुराने सचिवालय बैठ रहे हैं. कुछ तकनीकी कारण और कुछ अफसरों के आलस के कारण पुलिस मुख्यालय कागजों में ही पटेल भवन शिफ्ट हुआ है.
सीएम के आदेश के अनुसार नवंबर तक शिफ्टिंग का कार्य पूरा होना था : सीएम के आदेश के अनुसार नवंबर तक शिफ्टिंग का कार्य पूरा होना था़ लेकिन, बिल्डिंग का हस्तांतरण व कुछ काम बाकी होने के कारण यह टल गया. खरमास से पहले शिफ्ट होने की तैयारी हुई. जिन पुलिस अधिकारियों के कार्यालय पुराने सचिवालय से बाहर थे, डीजी बीएमपी, डीजी ट्रेनिंग, आइजी ट्रेनिंग, आइजी मद्य निषेध, पुलिस चयन पर्षद आदि कार्यालय पटेल भवन पहुंच गये. खरमास के बाद कुछ कार्यालयों ने शिफ्टिंग शुरू की, जाे अभी तक पूरी नहीं हुई है.
आधा दिन पटेल भवन और आधा दिन पुराने सचिवालय में बैठना पड़ रहा है कई अधिकारियों को : अभी तक 50 फीसदी फाइलें ही पहुंची हैं, जबकि बीते आदेश के अनुसार 14 जनवरी तक पुराने सचिवालय को खाली करना
था. ताकि, अन्य विभागों को वह आवंटित किया जा सके. जिन अधिकारियों के पास दोहरे प्रभार हैं उनको आधा दिन पटेल भवन और आधा दिन पुराने सचिवालय में बैठना पड़ रहा है. पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन शिफ्ट होने पर आम जनता को आवागमन की बड़ी सहूलियत मिलेगी.
यह भी हो सकता है कारण
पटना : जैसा सोचा था वैसा नहीं हुआ
पटना : सरदार पटेल भवन की आधारशिला के समय इसे पूरी तरह से वातानुकूलित और गेस्ट हाउस की सुविधा से लैस रखना था. गृह विभाग गेस्ट हाउस के पक्ष में नहीं है. गेस्ट हाउस भवन पुलिस के पास रहे इसके लिये पुलिस मुख्यालय की ओर से पत्र लिखा गया है. प्रशाखा कार्यालय सेंट्रल एसी नहीं है. सभी एसपी स्तर के अफसरों के केबिन में अटैच लैटबाथ नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें