आरा : पुलिस कार्यालय में आयोजित सोमवार को क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी एक्शन में दिखे. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को चेताते हुए कहा कि हर हाल में अपराध पर अंकुश लगना चाहिए. लापरवाही बतरने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान उन्होंने लंबित कांडों के निष्पादन पर जोर देते हुए उसे जल्द- से- जल्द निष्पादन करने का आदेश दिया है. हाल के दिनों में हुई हत्या, लूट, डकैती जैसे मामलों में टीम बनाकर समन्वय स्थापित कर उसे जल्द से जल्द निष्पादन करने का आदेश जारी किया. इस दौरान नियमित वाहन चेकिंग, पेट्रोलिंग और गश्ती करने का फरमान जारी किया है.
सभी थानाध्यक्ष अपने- अपने थाना क्षेत्रों में रात्रि स्वयं गश्ती करेंगे. क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने शराब की मामले पर भी फोकस करते हुए कहा कि हर हाल में अपराधियों की गिरफ्तारी तथा शराब तस्करों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करे. जेल से छुटने वाले अपराधियों पर पैनी नजर रखते हुए उनकी गतिविधि पर नजर रखे. इस दौरान जिले के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी इंस्पेक्टर तथा सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे.