12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्ध की पीढ़ा से पीट-पीट कर हत्या

आरोपित चचेरा भाई, भावज और भतीजा फरार बिहटा : बिहटा थाना क्षेत्र के मचहलपुर लई गांव में मंगलवार की रात को बच्चों के बीच हो रहे झगड़े को छुड़ाना बुजुर्ग को महंगा पड़ गया. गोतिया में चचेरे भाई ,भावज और भतीजे ने उसे पीढ़ा से पीट- पीट कर मार डाला. वहीं, अपने पति पिटता देख […]

आरोपित चचेरा भाई, भावज और भतीजा फरार
बिहटा : बिहटा थाना क्षेत्र के मचहलपुर लई गांव में मंगलवार की रात को बच्चों के बीच हो रहे झगड़े को छुड़ाना बुजुर्ग को महंगा पड़ गया. गोतिया में चचेरे भाई ,भावज और भतीजे ने उसे पीढ़ा से पीट- पीट कर मार डाला.
वहीं, अपने पति पिटता देख बचाने पहुंची लाल मुंदरी देवी (58)को भी धारदार हथियार से मार कर जख्मी कर दिया. मृतक व्यक्ति की पहचान मचहलपुर लई गांव निवासी लाल देव ठाकुर(62) के रूप में की जा रही है.
उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया . घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस के पहुंचते ही हत्या के आरोपित घर छोड़ कर फरार हो गये.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं,जख्मी महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया. इस संबंध में मृतक की पत्नी लाल मुंदरी देवी ने गोतिया निर्मला देवी पति छोटू ठाकुर,आशा देवी पति जामुन ठाकुर और जामुन ठाकुर पिता छोटन ठाकुर पर बिहटा थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लाल देव ठाकुर और जामुन ठाकुर के छोटे-छोटे बच्चे आपस में झगड़ा कर रहे थे. लाल देव ठाकुर बच्चों के बीच हो रहे झगड़े को छुड़ाने पहुंचे और दोनों को डांट कर झगड़ा समाप्त करा दिया, लेकिन बच्चे के झगड़े को उनके अभिभावकों ने बढ़ा दिया और लोग आपस में ही झगड़ने लगे. लाल देव ठाकुर दोनों को पुनः समझा- बुझा कर भगा दिया.
झगड़े के बाद लाल देव ठाकुर शौच के लिए खेत की ओर निकल गया . देर शाम शौच से लौटने के क्रम में जैसे ही घर के समीप पहुंचा, तो जामुन ठाकुर, निर्मला देवी और आशा देवी ने उसे पकड़ लिया और पीढ़ा से पीट-पीट कर जान मार डाला.
अपने पति की पिटाई होते देख लाल मुंदरी देवी उसे बचाने पहुंची, तो उसे भी धारदार हथियार से मार कर जख्मी कर दिया. थानाप्रभारी रंजीत कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के बाद हत्या के नामजद आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मौत की सूचना के बाद मृतक लाल देव की पत्नी लाल मुंदरी देवी का रो-रोकर हाल बेहाल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें