13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू लदे ट्रकों का जीपीएस हुआ लॉक, खदान में फंसे ट्रक

कोइलवर : खनन व भूतत्व विभाग द्वारा पहले भोजपुर, सारण, बक्सर, सीवान, गोपालगंज का चालान बंद किया गया. अब उसके बाद पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मुंगेर, वैशाली का चालान कटना बंद हो गया. इस कारण इनवायस लिये सैकड़ों ट्रक कोइलवर खदान में खड़े रहे. कोई चालान नहीं कट पाया, जिसे लेकर ट्रकचालकों ने सेटली कार्यालय पर […]

कोइलवर : खनन व भूतत्व विभाग द्वारा पहले भोजपुर, सारण, बक्सर, सीवान, गोपालगंज का चालान बंद किया गया. अब उसके बाद पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मुंगेर, वैशाली का चालान कटना बंद हो गया. इस कारण इनवायस लिये सैकड़ों ट्रक कोइलवर खदान में खड़े रहे. कोई चालान नहीं कट पाया, जिसे लेकर ट्रकचालकों ने सेटली कार्यालय पर जीपीएस हो हंगामा किया. साथ ही कहा खदान में भूखे- प्यासे पड़े हैं, लेकिन मालिक से लेकर सरकार को कोई फिक्र नहीं है.

जीपीएस अनलॉक नहीं हो रहा : खदान में फंसे दर्जनों ट्रक चालक मोतिहारी के मुकेश, सीवान के प्रेम सिंह, मुजफ्फरपुर के मुकेश, शेरपुर के अनिल, आमनाबाद के नंदकुमार, कोइलवर के मनोज ने बताया कि तीन कंपनियों द्वारा जीपीएस डिवाइस लगाया गया है. इसका लॉक नहीं खुल रहा है. जीपीएस डिवाइस अनलॉक कराने के लिए कंपनी के दिये टॉल फ्री नंबर 0612 2215818 व 7463882627 पर कॉल करने से को रिस्पांस नहीं दिया जाता है, जिस कारण बालू लदे ट्रक जहां रहती है. वहीं फंसी रहती है. जब तक जीपीएस अनलॉक नहीं होता तब तब बालू लदा ट्रक खड़ा रहेगा. सेटली की माने तो जीपीएस लगानेवाली कंपनी के कर्मी को भी बालू घाट पर उपस्थित रहना है. लेकिन कोई भी जीपीएस कर्मी कोइलवर बालू घाट पर नहीं रहता है.
कंपनियों की बेरुखी से लोग परेशान
मालूम हो कि बालू लदे ट्रकों में खनन व भूतत्व विभाग ने तीन कंपनियों को जीपीएस लगाने को निविदा दी है. जो अमेजन, ट्राय क्युमटिक्स व एमएसडी है. ये कंपनियां खनन में लगे ट्रांसपोर्टर को जीपीएस बेचने को अधिकृत है. ट्रकों पर जीपीएस लगानेवाले वाहन मालिकों ने बताया कि जीपीएस को खरीदगी व रजिस्ट्रेशन के लिए ट्रांसपोर्टर द्वारा मुंहमांगी कीमत वसूली जा रही है. मतलब जिसे जो मौका मिल रहा है, लूटने में लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें