12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासन ने की कवायद

तय की गयी कार्यक्रमों की रूपरेखा अधिकारियों को दिये गये कार्य संपादन के निर्देश आरा : गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर कृषि भवन सभागार में उपविकास आयुक्त शशांक शुभंकर ने अधिकारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर समारोह के लिए कवायद शुरू की. इस अवसर पर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी. इसे लेकर […]

तय की गयी कार्यक्रमों की रूपरेखा

अधिकारियों को दिये गये कार्य संपादन के निर्देश
आरा : गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर कृषि भवन सभागार में उपविकास आयुक्त शशांक शुभंकर ने अधिकारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर समारोह के लिए कवायद शुरू की. इस अवसर पर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी. इसे लेकर श्री शुभंकर ने बताया कि मुख्य समारोह ऐतिहासिक वीर कुंवर सिंह मैदान में आयोजित किया जायेगा. समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. समारोह में झंडोत्तोलन कर सलामी दी जायेगी.
विभागों द्वारा निकाली जायेंगी झांकियां
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की झांकी प्रस्तुत की जायेगी. इसके तहत समेकित बाल विकास परियोजना, निर्वाचन, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंक, सुधा डेयरी, नगर निगम, ग्रामीण विकास अभिकरण, जीविका, कल्याण, उद्योग, नेहरू युवा केंद्र तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग आदि की झांकी प्रस्तुत की जायेगी.
lझांकी की सफल प्रस्तुति के लिए कमेटी गठित
झांकी की सफल प्रस्तुति को लेकर उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है. वहीं सदस्य के रूप में जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी हैं.
तैयार की गयी रूपरेखा : में कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी. 26 जनवरी को कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. प्रभातफेरी, झंडोत्तोलन कार्यक्रम, झांकी, मंच व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विधि व्यवस्था, साफ-सफाई तथा अग्निशमन व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी. इसे लेकर अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी तथा इसे समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया.
नागरी प्रचारिणी में आयोजित होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम : संध्या बेला में नागरी प्रचारिणी सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसके सफल आयोजन के लिए उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया. कार्यक्रम में कई तरह के गीत प्रस्तुत किये जायेंगे.
आयोजित होगा क्रिकेट मैच
महाराजा कॉलेज के मैदान में प्रशासन एकादश तथा नागरिक एकादश के बीच रोमांचक क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा. साथ ही म्यूजिकल चेयर का भी कार्यक्रम निर्धारित है.
देश प्रेम दिवस के रूप में मनेगा सुभाष चंद्र बोस का जन्म दिवस : बैठक में 23 जनवरी को सुभाष चंद्रबोस की जयंती को देश प्रेम दिवस के रूप में मनाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता आरूणा कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता डी राजन सहित कई अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
झंडोत्तोलन का कार्यक्रम निम्नवत है:
जिलाधिकारी निवास 8.30 बजे, वीर कुंवर सिंह मैदान 9.00 बजे, समाहरणालय 9.45 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय 10.00 बजे, जिला पर्षद 10.10 बजे, नगर निगम 10.20 बजे, अनुमंडल कार्यालय सदर 10.30 बजे, एमएमपी 10.40 बजे, रेड क्रॉस 11.15 बजे, न्यू पुलिस लाइन 11. 30 बजे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें