19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा से अपहृत ढाई वर्षीय बच्चा डोमन डिहरा गांव से बरामद

महिला समेत दो को लिया गया हिरासत में, पूछताछ के बाद भेजा गया जेल आरा/पीरो : आरा के नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गांव से अगवा किया गया ढाई वर्षीय बच्चे को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सकुशल बरामद कर लिया. वहीं इस मामले में एक महिला व पुरुष को हिरासत में लेकर पूछताछ […]

महिला समेत दो को लिया गया हिरासत में, पूछताछ के बाद भेजा गया जेल

आरा/पीरो : आरा के नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गांव से अगवा किया गया ढाई वर्षीय बच्चे को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सकुशल बरामद कर लिया. वहीं इस मामले में एक महिला व पुरुष को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एक तरफ बच्चे को बरामद कर पुलिस जहां चैन की सांस ले रही है, वहीं पकड़े गये दोनों लोगों की मंशा क्या थी. इसकी जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार बरामद किया गया ढाई वर्षीय बच्चा कृष्णा बताया जा रहा है, जो डुमरांव गांव निवासी सुनील कुमार वर्मा का पुत्र है.
इस मामले में अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के डोमनडिहरा गांव निवासी महिला मीना देवी तथा टुनटुन राय को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बच्चे को सकुशल डोमन डिहरा गांव से बरामद किया है. पकड़ी गयी महिला भी बहिरो में किराये के मकान पर रहती है. पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि बच्चा कृष्णा बहिरो मुहल्ले में अपने किराये के मकान के बाहर खेल रहा था, तभी दोनों ने उसे अगवा कर लिया. इधर बच्चे के पिता द्वारा नवादा थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराते ही पुलिस हरकत में आ गयी और अपहरण के इस मामले में शक के आधार पर महिला को हिरासत में ले लिया. महिला की निशानदेही पर डोमन डिहरा गांव में छापेमारी कर बच्चा को सकुशल बरामद कर लिया गया है.
इस मामले में अगिआंव बाजार थाना पुलिस ने डोमन डिहरा गांव से टुनटुन राय को गिरफ्तार कर लिया. बाद में नवादा थाना पुलिस ने पकड़े गये आरोपित व बच्चे को लेकर पूछताछ के लिए आरा लेकर चली आयी. दोनों आरोपितों को इस मामले में पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें