Advertisement
गोली लगने से छात्र जख्मी
नवादा थाना क्षेत्र के गिरजा मोड़ के समीप हुआ हादसा पुलिस कर रही है मामले की जांच, दोनों छात्र हैं नाबालिग आरा : नवादा थाना क्षेत्र के गिरजा मोड़ के समीप रविवार के सुबह खेल- खेल में ही ट्रिगर दब गया, जिससे गोली एक नाबालिग छात्र के पेट में लग गयी. गोली लगने के बाद […]
नवादा थाना क्षेत्र के गिरजा मोड़ के समीप हुआ हादसा
पुलिस कर रही है मामले की जांच, दोनों छात्र हैं नाबालिग
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के गिरजा मोड़ के समीप रविवार के सुबह खेल- खेल में ही ट्रिगर दब गया, जिससे गोली एक नाबालिग छात्र के पेट में लग गयी. गोली लगने के बाद वह गिर पड़ा.
स्थानीय लोगों की सहायता से उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जख्मी छात्र जितेंद्र पासवान बताया जाता है, जो शिवशंकर पासवान का पुत्र है. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी.
सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच गयी और छानबीन शुरू कर दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित भाग निकला. पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार जख्मी जितेंद्र ने बताया कि गिरजा मोड़ के समीप रविवार की सुबह उसका एक दोस्त पिस्टल दिखाने के लिए लाये थे. देखने के क्रम में ही उसके हाथ से ट्रिगर दब गयी और फायर हो गया, जिससे गोली उसके सीने में लग गयी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. फायर होने के बाद उसका दोस्त वहां से भाग निकला. स्थानीय लोग जितेंद्र को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले आये. जितेंद्र का इलाज पटना में चल रहा है. स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस संबंध में नवादा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. हालांकि प्रथमदृष्टया खेल- खेल में गोली चली है. जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा.
वैसे जख्मी के बताये गये इशारे पर आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
बेटे की गोली लगने की सूचना पर दौड़ी- दौड़ी सदर अस्पताल पहुंची जख्मी की मां
बेटे की गोली लगने की सूचना जैसे ही उसकी मां को मिली वह दौड़े- दौड़े सदर अस्पताल पहुंची और रोने-चीखने लगी. चीखने- चिल्लाने की आवाज से पूरा सदर अस्पताल गूंज उठा. खबर पाकर अन्य परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गये. लड़के की नाजुक हालत देखकर सभी लोग परेशान और बेचैन हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement