बहोरनपुर ओपी के सारंगपुर गांव में तीन दिसंबर को हुई थी घटना
Advertisement
गोली से जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत
बहोरनपुर ओपी के सारंगपुर गांव में तीन दिसंबर को हुई थी घटना पटना में घायल युवक का चल रहा था इलाज बिहिया : बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के सारंगपुर गांव में गत दिनों बरात में आये दो युवकों को गोली मार दिये जाने की घटना में बुरी तरह से जख्मी एक युवक की रविवार की देर […]
पटना में घायल युवक का चल रहा था इलाज
बिहिया : बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के सारंगपुर गांव में गत दिनों बरात में आये दो युवकों को गोली मार दिये जाने की घटना में बुरी तरह से जख्मी एक युवक की रविवार की देर शाम पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक युवक का नाम अंकित ततवा था, जो कि बक्सर जिले के सिमरी थाना अंतर्गत धनहा गांव निवासी शिवनाथ ततवा का पुत्र था. मालूम हो कि गत तीन दिसंबर को धनहा गांव से सारंगपुर में बरात आयी हुई थी. इस क्रम में दरवाजे पर बरात लगने के समय बैंड पार्टी नर्तकी के साथ डांस करने व मनपसंद गाना बजाने को लेकर एक स्थानीय युवक व बरात में आये युवकों से विवाद हो गया.
विवाद में सारंगपुर के ही सूर्यदेव राय के पुत्र सोनू राय ने बरात में आये दो युवकों धनहा गांव निवासी शिवप्रसाद ततवा के पुत्र सोनू ततवा एवं शिवनाथ प्रसाद ततवा के पुत्र अंकित ततवा को गोली मार दी थी. गोली लगने की घटना के बाद दोनों युवकों को सदर अस्पताल, आरा ले जाया गया जहां से गंभीर रूप से जख्मी अंकित ततवा को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था, जहां अंकित की इलाज के दौरान मौत हो गयी. ओपी प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि घटना के फरार आरोपित सोनू राय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement