दोनों ओर से थाने में दिया गया है आवेदन
Advertisement
दुकान लगाने को लेकर चाकूबाजी में तीन जख्मी
दोनों ओर से थाने में दिया गया है आवेदन आरा : शहर के बीचोबीच नगर थाना क्षेत्र के बिचली रोड मुहल्ले में मंगलवार को दुकान लगाने के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने- सामने हो गये. बात इतनी बिगड़ गयी कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान छुराबाजी भी हुई, जिसमें चाकू […]
आरा : शहर के बीचोबीच नगर थाना क्षेत्र के बिचली रोड मुहल्ले में मंगलवार को दुकान लगाने के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने- सामने हो गये. बात इतनी बिगड़ गयी कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान छुराबाजी भी हुई, जिसमें चाकू लगने से तीन लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार इस घटना में जख्मी अबरपुल निवासी एक ही परिवार के विकास कुमार उसके चाचा भरत प्रसाद तथा दुकान में खड़ा एक ग्राहक काजी टोला निवासी प्रदीप कुमार चाकू लगने से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है.
घटना के बाद दोनों ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. बताया जा रहा है कि विकास कुमार का बिचली रोड में दुकान है, उसी मकान में आरोपितों का भी गोदाम है. विकास की दुकान के सामने दुकान लगाने को लेकर दोनों के बीच पूर्व से विवाद चला आ रहा था. मंगलवार को इसी बात को लेकर पहले तू- तू- मैं- मैं हुई उसके बाद देखते-ही- देखते मामला इतना बिगड़ गया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने चाकू और कैची से मारपीट कर जख्मी कर दिया. हालांकि दूसरे पक्ष का भी आरोप है कि उनके साथ भी मारपीट की गयी है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और छानबीन में जुट गयी. इस संबंध में नगर कोतवाल जेपी सिंह ने बताया कि चाकू लगने से जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
जख्मियों का बयान लिया गया है, छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement