आरा : नीतीश सरकार प्रदेश में विकास के नये आयाम गढ़ रही है. हर क्षेत्र में विकास की प्रक्रिया काफी तेज है. विधि-व्यवस्था की स्थिति काफी अच्छी हो रही है. न्याय के साथ की यात्रा जारी है. उक्त बातें सांस्कृतिक भवन में जदयू द्वारा आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कही.
इस दौरान क्षेत्रवासियों ने शाहाबाद को प्रमंडल बनाने की मांग जोर शोर से उठायी. सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार काफी आगे बढ़ रहा है. सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली सहित सभी क्षेत्रों में विकास के काफी कार्य किये गये हैं. गांवों तक विकास की धारा बह रही है. गली-नाली, हर घर नल का जल योजना के तहत काफी काम किये गये हैं. वहीं राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि बिहार के सामाजिक परिवर्तन का मौन क्रांति हो रहा है.
जबकि परिवहन मंत्री संतोष निराला ने परिवहन के क्षेत्र में किये गये विकास की चर्चा करते हुए कहा कि इससे लोगों को काफी लाभ हो रहा है. प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं. सम्मेलन को पूर्व सांसद मीना सिंह तथा विधायक प्रभुनाथ प्रसाद ने भी संबोधित किया. वहीं अंजूम आरा ने महिलाओं के जीवन स्तर में बदलाव की चर्चा की. इस अवसर पर श्रीराम महतो, अरुण प्रताप, महमूद अंसारी, जयशंकर कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, अमित केसरी, प्रिंस सिंह बजरंगी, सुधांशु सिंह, दुर्गा पटेल, धर्मेंद्र यादव, फिरोजा खातून, हरेंद्र यादव, जय प्रकाश चौधरी, मनजी चौधरी, किरण देवी, डॉ अकबर अली, रामदयाल सिंह, राकेश रंजन पुतुल, अविनाश राव, सुशील टाइगर रहे.
सदर अस्पताल को अपग्रेड करने की मांग
सम्मेलन के दौरान जिले के नेताओं ने सदर अस्पताल को अपग्रेड कर पीएमसीएच की तरह करने की मांग की तथा अस्पताल में हाउस सर्जनशिप करने की व्यवस्था करने की भी मांग की. ताकि प्रशिक्षु डॉक्टर सदर अस्पताल में आकर प्रशिक्षण ले सकें.
निगमों में कार्यकर्ताओं को स्थान देने की मांग
कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान शाहाबाद को प्रमंडल बनाने की मांग जोर- शोर से उठायी गयी. वक्ताओं ने कहा कि यह लोगों की चिर परिचित मांग है. वहीं निगमों व बोर्डों में जिले के कार्यकर्ताओं को भी स्थान देने की मांग की गयी.
नृत्य से अतिथियों का किया गया स्वागत
जदयू के जिला सम्मेलन के दौरान परंपरागत नृत्य गोंड नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया गया. गोंड नृत्य को देखने के लिए काफी संख्या में कार्यकर्ता जमा हो गये. इस दौरान काफी गहमागहमी का माहौल बना रहा.
गमछा, टोपी व शाल से किया गया सम्मानित
सम्मेलन के दौरान अकबर अली के नेतृत्व में नेताओं को माला, गमछा, टोपी व शाल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, परिवहन मंत्री संतोष निराला, पूर्व सांसद मीना सिंह, पूर्व मंत्री श्याम रजक, अंजूम आरा तथा अजय आलोक का स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में अख्तर हुसैन, जुबैर कुरैशी, फैज आलम, नूर हसन, अमजद हुसैन,
सलमा बेगम, डॉ रेयाज आदि थे. वहीं जदयू सेवा दल द्वारा डॉ हरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कोईलवर बाइपास सड़क पर फूल-माला के साथ नेताओं का स्वागत किया गया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, श्याम रजक, अजय आलोक का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. स्वागत करने वालों में जय प्रकाश राय, राम पुकार, अजीत यादव, जितेंद्र यादव, नीतू, बंटी, शशि शर्मा आदि थे.