निर्देश . कैंप लगाकर नाम जोड़ने के लिए लिये गये आवेदन
Advertisement
मतदाता सूची में एक भी युवा का नाम नहीं छूटे
निर्देश . कैंप लगाकर नाम जोड़ने के लिए लिये गये आवेदन आरा/पीरो : जिले में चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत शनिवार को सभी मतदान केंद्रों पर कैंप लगाकर मतदाता सूची में नये मतदाताओं का नाम जोड़ने, नाम में हुई त्रुटि का सुधार करने तथा नाम विलोपन के लिए निर्धारित […]
आरा/पीरो : जिले में चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत शनिवार को सभी मतदान केंद्रों पर कैंप लगाकर मतदाता सूची में नये मतदाताओं का नाम जोड़ने, नाम में हुई त्रुटि का सुधार करने तथा नाम विलोपन के लिए निर्धारित प्रपत्रों में आवेदन जमा लिया गया. इस अवसर पर मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित थे. वहीं लोगों द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर आवेदन जमा किया गया. जिले के सभी प्रखंडों के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा कैंप लगाकर आवेदन प्राप्त किया गया. इसकी जानकारी देते हुए निर्वाचन पदाधिकारी राहुल ने बताया कि अभियान सभी प्रखंडों में चलाया गया
तथा बीएलओ द्वारा आवेदन जमा किये गये. प्रशासन का प्रयास है कि एक भी युवा का नाम मतदाता सूची में जोड़ने से छूट नहीं पाये. वहीं पीरो के सभी बूथों पर कैंप लगाया गया. इसकी जानकारी देते हुए पीरो के बीडीओ मनोरंजन पांडेय ने बताया कि प्रखंड के सभी बूथों पर लगाये गये. कैंप का अनुमंडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने अवलोकन किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि आयोग के निर्देश के आलोक में 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके सभी युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी बीएलओ को विशेष हिदायतें दी गयी है. वहीं तरारी, सहार, चरपोखरी, अगिआंव, गड़हनी, संदेश, जगदीशपुर, शाहपुर, बिहिया, संदेश, कोइलवर, उदवंतनगर तथा बड़हरा के सभी बूथों पर नाम जोड़ने व नाम सुधार को लेकर कैंप लगाये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement