30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजयादशमी को महिला की गला रेतकर हत्या

आरा/कोइलवर. जब सारा क्षेत्र शनिवार की रात दशमी मनाने के लिए पूजा पाठ की तैयारी में जुटा था. ठीक उसी वक्त कायमनगर में एक महिला की नृशंस तरीके की गला रेत हत्या कर दी गयी. इसकी खबर जंगल की आग की तरह पूरे क्षेत्र में फ़ैल गयी, जिसने भी सुना वो उक्त महिला की घर […]

आरा/कोइलवर. जब सारा क्षेत्र शनिवार की रात दशमी मनाने के लिए पूजा पाठ की तैयारी में जुटा था. ठीक उसी वक्त कायमनगर में एक महिला की नृशंस तरीके की गला रेत हत्या कर दी गयी. इसकी खबर जंगल की आग की तरह पूरे क्षेत्र में फ़ैल गयी, जिसने भी सुना वो उक्त महिला की घर की तरफ दौड़ पड़ा. मामला कोइलवर थाना क्षेत्र के कायमनगर का है.
जहां संपत्ति हड़पने के लालच में विवाहित ननद, सास व ससुर बहू को गला रेत नृशंस तरीके से हत्या का आरोप लगा है. इस घटना के बाद क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं. लोगों ने बताया कि जब यह परिवार अपनी बहू की हत्या ऐसे नृशंस तरीके से कर सकता है, तो दूसरे के लिए क्या सोच होगा. मृतक की पहचान कोइलवर थाना क्षेत्र के कायमनगर निवासी मनीष कुमार की 35 वर्षीया पत्नी अनिता देवी के रूप में की गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर तीनों आरोपित मृतका के ससुर रामलाल राम, सास शिवराजो देवी और ननद पूजा को गिरफ्तार किया है.
नवरात्र की रात दोस्तों के साथ मेला घूमने गया था पति : नवरात्र की रात अनीता का पति अपने दोस्तों के साथ दुर्गापूजा घूमने गया था. इसी बीच विवाद को लेकर अनिता देवी पर सास-ससुर एवं ननद ने मिलकर हमला कर दिया. उसकी गर्दन रेत नृशंस हत्या कर दी. सुबह में जैसे ही मनीष घर पहुंचा, अपनी पत्नी का रेता हुआ गला देख स्तब्ध हो गया.
साथ ही हो हल्ला मचाने के बाद कोइलवर थाने को इसकी सूचना दी. घटनास्थल पर कोइलवर थानेदार पंकज कुमार सैनी पहुंचे व आरोपित ससुर रामलाल राम, सास तथा ननद को धर दबोचा. अन्य तीन की तलाश में छापेमारी चल रही है.
सौतेले पिता ने दिया घटना को अंजाम : बताया जा रहा है कि मनीष रामलाल राम का अपना पुत्र नहीं है. उसने उसे गोद लिया हुआ था. संपत्ति का विवाद कितना खराब निकला की जीवन भर पाल-पोसकर बड़ा करने वाले रामलाल ने ही अपनी पत्नी व पुत्री के साथ मिलकर बेटे का घर उजाड़ दिया. अमित के जीवन के सपने को चूर-चूर करते हुए उसकी पत्नी यानी अपनी बहू की हत्या कर दी.
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मृतक के पति ने अपने मां, पिता व बहन समेत तीन अन्य पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.इसमें तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया बाकी तीनों के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें