Advertisement
दो महिलाओं समेत तीन की मौत
तरारी में सर्पदंश से युवक की हुई मौत आरा/तरारी/सहार : भोजपुर जिले में रविवार को दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. अलग- अलग थाना क्षेत्र में हुई घटनाओं में तीन लोगों की जान गयी है. सहार प्रखंड के चौरी थाना क्षेत्र में पानी में डूबने से एक महिला की मौत हो गयी. […]
तरारी में सर्पदंश से युवक की हुई मौत
आरा/तरारी/सहार : भोजपुर जिले में रविवार को दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. अलग- अलग थाना क्षेत्र में हुई घटनाओं में तीन लोगों की जान गयी है. सहार प्रखंड के चौरी थाना क्षेत्र में पानी में डूबने से एक महिला की मौत हो गयी. वहीं दूसरी तरफ ट्रेन से कट कर एक महिला की दर्दनाक मौत हुई.
इधर तरारी में सर्पदंश से एक युवक की जान चली गयी. जानकारी के अनुसार तरारी के बंधवा गांव में सर्पदंश से सूरज कुमार नामक युवक की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चरपोखरी थाना क्षेत्र के रेपुरा निवासी मुख्तार रजवार का पुत्र सूरज कुमार बंधवा गांव में अपने नाना के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए आया था. सभी लोग रात में खाना खाकर सो गये तभी सूरज कुमार को सांप ने डंस लिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी. वहीं सहार में चौरी थाना क्षेत्र के छतरपुरा के बाधार में अहले सुबह एक महिला के शव होने की खबर क्षेत्र में आग की तरफ फैल गयी, जिससे लोगों में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद महिला की पहचान करायी. जानकारी के अनुसार छतरपुरा निवासी मोहम्मद अब्दुल रजा रजाक की 30 वर्षीया पुत्री सायरा बानो बतायी गयी, जो मानसिक रूप से कमजोर थी. कुछ दिनों से खाने- पीने के लिए बराबर कहीं-कहीं मांगने जाया करती थी. उसी दौरान आने के क्रम में पानी में गिरने से उसकी मौत हो गयी. वहीं थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कराया गया.
कोइलवर- कुल्हड़िया के बीच ट्रेन से कटी अज्ञात महिला : कोईलवर- कुल्हड़िया के बीच ट्रेन से कटने से एक महिला की मौत हो गयी. महिला की पहचान अभी नहीं हो पायी है. स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. रेल पुलिस महिला के पहचान कराने में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement