संदेश : रथाना क्षेत्र अंतर्गत चांदी थाना के सीमावर्ती गांव के समीप सोन नद से बालू कारोबारियों के द्वारा ट्रैक्टर से अवैध रूप से बालू निकासी पहले परवान पर था, लेकिन जब से बालू उत्खनन पर विभाग के द्वारा रोक लगायी गयी है, तब से कारोबार चोरी छिपे जारी है. अवैध रूप से बालू निकासी में फर्क सिर्फ इतना है कि पहले निकासी एवं परिवहन दिन रात होता था.
Advertisement
चोरी- छिपे रात में हो रहा कारोबार
संदेश : रथाना क्षेत्र अंतर्गत चांदी थाना के सीमावर्ती गांव के समीप सोन नद से बालू कारोबारियों के द्वारा ट्रैक्टर से अवैध रूप से बालू निकासी पहले परवान पर था, लेकिन जब से बालू उत्खनन पर विभाग के द्वारा रोक लगायी गयी है, तब से कारोबार चोरी छिपे जारी है. अवैध रूप से बालू निकासी […]
अभी जनता के नजरों से बचा कर सोन नद से रात्रि में अवैध रूप से निकासी एवं ढुलाई जारी है. कई तरह के लोग इस धंधे में शामिल हैं. समय पर अवैध रूप से बालू का उत्खनन एवं ट्रक पास कराये जाने को लेकर बंधी बंधायी राशि सुबह में पहुंच जाती है. ग्रामीणों के अनुसार इसमें के तरह के लोग शामिल है, जिसकी सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है. ग्रामीणों के अनुसार ये खेल अभी रात्रि में जारी है.
जिले के एक एमएलसी और विधायक पर भी है नजर
भोजपुर जिले में चल रहे बालू के काले कारनामे को लेकर सरकार और प्रशासन की नजर भोजपुर के बालू माफियाओं पर है. मनेर विधायक पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भोजपुर में भी कुछ ऐसी ही कार्रवाई की योजना तैयार की जा रही है. इस मामले में जिले के एक एमएलसी व विधायक पर सरकार व प्रशासन की नजर है़
., जो बालू के खेल में शामिल हैं.
सहार के बालू घाटों पर है वीरानगी : सहार. बिहार में राजग की सरकार बनने के बाद लाल बालू के काले करनामे पर प्रशासन की नजर टेढ़ी होने के बाद सहार के बालू घाटों पर फिलहाल वीरानगी है. हाल ही में हुई छापेमारी से बालू माफियाओं में हड़कंप व्याप्त है. जिला प्रशासन की पहल पर स्थानीय पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है. तीन ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को भी जब्त किया गया, जिसके बाद सहार से बालू का उठाव बंद हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement