चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव में बच्चों के गायब होने के बाद मचा है कोहराम
Advertisement
तीन बच्चे लापता, तीन दिन बाद भी नहीं मिला सुराग
चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव में बच्चों के गायब होने के बाद मचा है कोहराम 29 जुलाई को गये थे स्कूल, तीनों बच्चे अलग- अलग स्कूल के हैं छात्र कोइलवर/चांदी : चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव के तीन छात्र 29 जुलाई की सुबह से लापता हैं. तीन दिन बाद भी तीनों बच्चों के […]
29 जुलाई को गये थे स्कूल, तीनों बच्चे अलग- अलग स्कूल के हैं छात्र
कोइलवर/चांदी : चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव के तीन छात्र 29 जुलाई की सुबह से लापता हैं. तीन दिन बाद भी तीनों बच्चों के बारे में न परिजनों को कोई खबर मिल पायी न ही पुलिस को कोई सुराग हाथ लग पाया. इसे लेकर परिजन किसी अनहोनी से भयभीत हैं. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजन खुद से भी बच्चों को खोज रहे हैं और पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी है. जानकारी के अनुसार चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव के एक ही मुहल्ले के अगल-बगल के घरों के तीन छात्र अचानक गायब हो गये. गायब बच्चों में भदवर निवासी विद्यानंद राय के 11 वर्षीय पुत्र राहुल,
सोहित राय का 13 वर्षीय पुत्र सोनू व शंभु राय का 12 वर्षीय पुत्र मनोज शामिल हैं. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे घर से 29 जुलाई को कॉपी- किताब लेकर सुबह स्कूल के लिए निकले थे. तीनों बच्चे जब शाम तक घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों के होश उड़ गये. परिजनों ने स्कूल में जाकर बच्चों के बारे में जानकारी ली, तो पता चला कि बच्चे सुबह में स्कूल पहुंचे ही नहीं थे. इसके बाद तो परिजनों की हालत और खराब हो गयी.
तीनों बच्चों के परिजन शाम से लेकर रात तक पूरे गांव में बच्चों को खोजते रह गये, लेकिन बच्चों का कोई पता नहीं चला. रविवार का पूरा दिन खोजबीन में निकल गया. अंत में सोमवार को तीनों बच्चों के लापता होने की सूचना परिजनों ने चांदी थाने को दी. इधर तीन दिन बीत जाने के बाद भी बच्चों के घर नहीं लौटने पर परिजन किसी अनहोनी को लेकर भयभीत है.
बच्चों की मां का हो गया है रो- रो कर बुरा हाल : एक साथ तीन बच्चों के गायब होने की चर्चा गांव में आम हो गयी है तो बच्चों के मां का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है. पूरा परिवार बच्चों को खोजने में जुटा हुआ है. हर रिश्तेदार के घर परिजनों ने दस्तक दे दी लेकिन बच्चों के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई. बता दें कि तीनों बच्चे अलग-अलग विद्यालयों में पढ़ते थे. सोनू जहां चांदी उच्च विद्यालय में वर्ग नौ में पढ़ता है. वहीं राहुल मध्य विद्यालय भदवर में वर्ग छह में है व मनोज घर से 10 कदम दूर उर्दू प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ता है. सोनू की मां सुमित्रा देवी व परिजनों ने बताया कि शनिवार को घर से स्कूल जाने के लिए कह कर निकला था, लेकिन अब तक बच्चे घर नहीं लौटे. उन्होंने गांव के साथ-साथ सभी रिश्तेदार के घर में उन्हें ढूंढ़ लिया, लेकिन तीनों बच्चों का कही कोई पता नहीं चल रहा है.
बच्चों की बरामदगी को लेकर पुलिस भी है परेशान
तीनों लापता बच्चों के परिजनों ने चांदी थाने में आवेदन देकर पुलिस से खोजने की गुहार लगायी है. बच्चों के गायब होने के मामले में पुलिस भी काफी परेशान है. बच्चों की बरामदगी के लिए पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई में जुटी हुई है. परिजनों समेत आस- पास के लोगों से भी पूछताछ हुई लेकिन अब तक कोई सुराग हासिल नहीं हुआ है. मालूम हो कि तीनों छात्र अलग- अलग विद्यालयों में पढ़ते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement