Advertisement
मसाढ़ गांव का सरपंच निकला गांजा तस्कर
50 किलो गांजे के साथ पुलिस ने दबोचा एक बोलेरो और एक इलेक्ट्रॉनिक मापतौल मशीन भी जब्त की गयी आरा/उदवंतनगर : भोजपुर जिले में गांव में न्याय करनेवाला एक सरपंच गांजे का तस्कर निकला. रंगे हाथ पुलिस ने सरपंच को दबोचा. जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत मसाढ़ गांव में भोजपुर पुलिस […]
50 किलो गांजे के साथ पुलिस ने दबोचा
एक बोलेरो और एक इलेक्ट्रॉनिक मापतौल मशीन भी जब्त की गयी
आरा/उदवंतनगर : भोजपुर जिले में गांव में न्याय करनेवाला एक सरपंच गांजे का तस्कर निकला. रंगे हाथ पुलिस ने सरपंच को दबोचा. जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत मसाढ़ गांव में भोजपुर पुलिस ने छापेमारी कर 50 किलो गांजे के साथ मसाढ़ के सरपंच बांके बिहारी सिंह को गिरफ्तार किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक बोलेरो तथा माप-तौल की एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन भी जब्त की है. पुलिस की छापेमारी से मसाढ़ गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था.
बताया जा रहा है कि भोजपुर पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि मसाढ़ गांव में भारी मात्रा में गांजे की खेप लायी गयी है. इसके बाद एसपी द्वारा सदर एसडीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन करते हुए छापेमारी करने का निर्देश दिया गया.
विशेष टीम ने गुरुवार की देर रात मसाढ़ गांव में धावा बोल दिया. इस दौरान कई घरों की तलाशी ली गयी, जिसमें सरपंच बांके बिहारी के घर से 50 किलो गांजा बरामद किया गया. गांजे के साथ पुलिस ने सरपंच को भी दबोच लिया. पुलिस की इस कार्रवाई से रात में ही मसाढ़ गांव में खलबली मच गयी थी. सरपंच को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उससे कड़ी पूछताछ की. पुलिस को गांजा तस्करों के बारे में कई और सुराग भी हासिल हुए है. पूछताछ के बाद सरपंच को जेल भेज दिया गया.
एक माह के भीतर मसाढ़ गांव में पांच बार हुई छापेमारी : मसाढ़ गांव गांजा तस्करी के मामले में पूर्व से ही पुलिस के रडार पर है. गांजा तस्करी के लिए जिले में चर्चित मसाढ़ गांव में लगातार छापेमारी होती रहती है. इधर गांजा तस्करों को दबोचने के लिए पुलिस ने एक माह के भीतर मसाढ़ गांव में पांच बार छापेमारी की.
अभी हाल ही में सपना सिनेमा मोड़ से पकड़े गये दो तस्करों ने पुलिस के समक्ष बताया था कि उनका तार मसाढ़ गांव से जुड़ा हुआ है, जिसके बाद पुलिस मसाढ़ गांव के कई लोगों के घर में छापेमारी कर गांजा व शराब बरामद की थी.
असम और नागालैंड से जुड़े है मसाढ़ गांव के तस्करों के संबंध
जिले के कई गांव गांजा तस्करी के मामले में पुलिस की फाइलों में कलमबंद है. हालांकि जिले में मसाढ़ गांव इस सूची में सबसे ऊपर है. इस गांव के तार नागालैंड, दीमापुर और असम से जुड़े हैं. हाल ही के दिनों में पकड़े गये आरोपितों ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि वे लोग असम और नागालैंड से कारोबार करते हैं. वहां से गांजा लाकरयहां खुदरा में बेच देते हैं. कुछ ऐसे व्यापारी भी हैं, जो थोक में कारोबार करते हैं.
ये लोग थे टीम में शामिल
इस संबंध में एसपी क्षत्रनील सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मसाढ़ गांव में गांजे की भारी खेप उतरनेवाली है. इसी को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम बनायी गयी थी. टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष श्रीकांत राम, सदर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, गजराजगंज थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, गड़हनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार, डीआइयू प्रभारी सौरभ कुमार तथा महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी के साथ काफी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement