आक्रोश . जानलेवा गड्ढे में तब्दील हुई सड़क, गड्ढे में फंस कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं वाहन
Advertisement
लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
आक्रोश . जानलेवा गड्ढे में तब्दील हुई सड़क, गड्ढे में फंस कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं वाहन आरा : चंदवा में मुख्य सड़क जानलेवा गड्ढे में तब्दील होने के कारण लोगों का आक्रोश रविवार को फूट पड़ा. स्थानीय लोग सड़क पर उतर गये और हंगामा मचाने लगे. चंदवा चौक के समीप सड़क जाम कर दिया. […]
आरा : चंदवा में मुख्य सड़क जानलेवा गड्ढे में तब्दील होने के कारण लोगों का आक्रोश रविवार को फूट पड़ा. स्थानीय लोग सड़क पर उतर गये और हंगामा मचाने लगे. चंदवा चौक के समीप सड़क जाम कर दिया. वाहनों को लोगों ने जबरन रोक दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण आरा- बक्सर हाइवे पर वाहन ठहर गये. हाइवे के साथ ओवरब्रिज की ओर जानेवाली सड़क पर भी आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया.
सड़क जाम कर रहे लोगों ने प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी नाराजगी जाहिर की. लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह में सड़क का मरम्मत नहीं होगा, तो जनहित के मुद्दे को लेकर उग्र आंदोलन किया जायेगा. जागरूक नागरिक अधिकार मंच के बैनर तले स्थानीय मुहल्ले के लोग उतरे हुए थे. सड़क जाम व विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व में मंच के संयोजक व सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार तिवारी ने की. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अशोक मानव, वार्ड पार्षद रूबी तिवारी, सन्नी तिवारी, शैलेश कुमार, राजा तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, विंकटेश राय, मुकेश सिंह, दिलीप कुमार, मदनजीत सिंह, कमलेश सिंह सहित कई लोग थे.
चंदवा में सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जम कर की गयी नारेबाजी
लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहने से आरा- बक्सर हाइवे पर ठहरे वाहन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement