एनाउंसमेंट के बाद ही स्टेशन परिसर में छात्रों का बरप गया कहर
Advertisement
हंगामे के पहले कोचिंग का नाम लेकर किया गया था एनाउंस
एनाउंसमेंट के बाद ही स्टेशन परिसर में छात्रों का बरप गया कहर आरा : स्टेशन परिसर में हंगामा और पथराव की घटना से पहले पूछताछ काउंटर से कोचिंग का नाम लेकर कुछ लोगों द्वारा एनाउंसमेंट भी की गयी थी. इस दौरान पूछताछ काउंटर के कर्मी अमित कुमार के साथ मारपीट भी की गयी थी. मामले […]
आरा : स्टेशन परिसर में हंगामा और पथराव की घटना से पहले पूछताछ काउंटर से कोचिंग का नाम लेकर कुछ लोगों द्वारा एनाउंसमेंट भी की गयी थी. इस दौरान पूछताछ काउंटर के कर्मी अमित कुमार के साथ मारपीट भी की गयी थी. मामले की जांच के लिए आरा पहुंचे रेल डीएसपी विपिन कुमार ने बताया कि कोचिंग संचालक के साजिश के कारण यह हंगामा हुआ है. उन्होंने बताया कि कोचिंग के छात्रों ने पूछताछ काउंटर के माइक से एनाउंस किया कि मैथेलेटिक्स कोचिंग आज से बंद हो गया और अब 9 जून को खुलेगा.
इसके बाद ही हंगामा होने लगा. उन्होंने कहा कि रोजगार और परीक्षा के रिजल्ट को लेकर इस तरह की घटना की बात कही से स्पष्ट नहीं हो रही है. मुख्य रूप से कोचिंग के छात्रों और कुछ शरारती तत्वों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. एनाउंसमेंट के बाद ही ऐसा कहर बरपा की स्टेशन परिसर छात्रों के कब्जे में हो गया. देखते- देखते सैकड़ों की संख्या में छात्र स्टेशन परिसर में जुट गये. हर तरफ सिर्फ छात्र ही नजर आ रहे थे. आलम यह था कि पुलिस भी छात्रों के हुजूम के आगे लाचार दिख रही थी. पुलिस के साथ ही उपद्रवी छात्रों ने धक्का मुक्की और बहस किया.
छात्रों को उकसाने में एक कोचिंग संचालक पर प्राथमिकी दर्ज : रेलवे स्टेशन पर हंगामा और ट्रेनों पर पथराव की घटना के बाद आरपीएफ व जीआरपी उपद्रवियों की पहचान करने में जुट गयी है. घटना के लिए एक कोचिंग संचालक को जिम्मेदार मानते हुए उसके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शहर के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले मैथलेटिक कोचिंग संस्थान के संचालक सौरभ कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इसके साथ ही सूरज दूबे नामक व्यक्ति को भी नामजद किया गया है. कोचिंग संचालक सौरभ कुमार श्रीवास्तव का विवादों से पुराना नाता रहा है. एक बार उनको गोली भी मारी गयी थी. कुछ माह पहले वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में कोचिंग संस्थान के एक कार्यक्रम में खुलेआम हथियार लहराने को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे. मंगलवार को स्टेशन परिसर में हुए प्रकरण में भी कोचिंग संचालक सौरभ श्रीवास्तव को ही घटना के लिए पुलिस महकमा जिम्मेदार मान रहा है.
छात्रों का उपद्रव देख स्टेशन पहुंचे यात्रियों की कांप गयी रूह
छात्रों के हंगामे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रेन पकड़ने पहुंचे यात्रियों की उपद्रव देख कर रूह कांप उठी. कई लोग अपने परिवार के साथ ट्रेन पकड़ने गये थे, जो छुपने की जगह तालाश रहे थे. छात्र न सिर्फ ट्रेन पर पथराव कर रहे थे बल्कि सामने पड़ने वाले यात्रियों के साथ भी धक्का मुक्की करते जा रहे थे. ट्रेन पकड़ने के पहुंचे पकड़ी के अखिलेश किशोर ने बताया कि वे मुगलसराय जाने के लिए परिवार के साथ पहुंचे हुए थे. लेकिन छात्रों ने जो व्यवहार किया उसे वापस लौट जाना पड़ा.
हंगामे के बाद छावनी में तब्दील हो गया स्टेशन परिसर
छात्रों के हंगामे और पथराव के बाद स्टेशन परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. कुछ मिनट पहले जहां छात्र पुलिस पर हावी थे. वहीं भारी संख्या में पुलिस बल के पहुंचने के बाद छात्र वहां से भाग निकले. जिला पुलिस के अधिकारियों के साथ काफी संख्या में पुलिस बल के जवान भी पहुंच गये थे.दानापुर से रेलवे के कई अधिकारी भी पहुंच गये थे.
स्टेशन पर हंगामे के बाद कतीरा में कुछ देर कर दिया सड़क जाम
स्टेशन पर हंगामे के बाद छात्रों ने कतीरा में सड़क जाम भी कर दिया. बेरोजगार युवक संघ के बैनर तले कतीरा में सड़क जाम किया गया. हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद आधे घंटे में ही सड़क जाम हटा दिया गया. सड़क जाम की वजह से कुछ देर लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.
पूछताछ के लिए कई लोग लिये गये हिरासत में
घटना के बाद देर शाम पूछताछ के लिए पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया. हालांकि पूछताछ के बाद पुलिस ने कई लोगों को छोड़ भी दिया. वैसे पुलिस नामजद अभियुक्त व कोचिंग संचालक की फिराक में लगी हुई है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी भी की गयी.
बुजुर्ग से लेकर मासूमों तक को आयी चोट
ट्रेन पर रोड़ेबाजी की घटना में बुजुर्ग से लेकर मासूमों तक को चोटे आयी है. ट्रेन में सवार लोग पथराव होते ही इधर- उधर भागने लगे. कई बोगी में सवार बुजुर्ग और महिलाओं के साथ मासूम बच्चों को भी चोटे आयी है. अर्चना एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे राकेश कुमार के चार वर्षीय पुत्र विशाल कुमार का सिर पत्थर लगने से फट गया. वहीं 60 वर्षीय लाल देव प्रसाद के सिर में गंभीर चोट लगी है. ऐसे ही कई यात्री है जो रोड़ेबाजी के शिकार हुए.
गंभीर रूप से घायलों की सूची
सतपाल सिंह बरका थाना कुल्डेसर मोहाली पंजाब, उषा देवी, पति विरेंद्र कुमार गांव नंदपुर जिला जहानाबाद, लाल देव प्रसाद गांव नवरतनपुर, थाना जकनपुर पटना, विशाल कुमार, पिता राकेश कुमार,
थाना बहादुरपुर पटना, विजय कुमार गांव देवरिया, जिला गया, सिराज जिला अररिया आदि लोग शामिल है.
क्या कहते है कमांडेंट
इस मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है. वीडियो फुटेज के आधार पर पत्थरबाजी करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. इस घटना को अंजाम देने और साजिश रचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
चंद्रमोहन मिश्रा, सिनियर कमांडेंट, आरपीएफ, दानापुर रेलमंडल
क्या कहते है प्रभारी रेल एसपी
घटना के बाद प्रभारी रेल एसपी हरी शर्मा ने बताया कि किसी भी सूरत में नहीं बख्शे जायेंगे आरोपी. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बीडीओ फुटेज से पहचान की जा रही है. वहीं नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
हरी शर्मा, प्रभारी रेल एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement