17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल से युवाओं को मिलेगा बेहतर भविष्य : विधायक

रारका कॉलेज में नारायणी देवी सालारपुरिया मेमोरियल इंटर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट पुरुष का उद्घाटन जदयू विधायक ने किया

मुरारका कॉलेज में नारायणी देवी सालारपुरिया मेमोरियल इंटर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट पुरुष का उद्घाटन जदयू विधायक प्रो ललित नारायण मंडल, टीएमबीयू के छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रो (डॉ)विजेंद्र प्रसाद यादव, सचिव कीड़ा परिषद डॉ संजय जयसवाल, नगर परिषद के उप सभापति नीलम देवी, प्रचार्य प्रो डॉ अमरकांत सिंह ने संयुक्त रूप से किया. प्राचार्य ने सभी मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र, मेमेंटो, पौधा देकर सम्मानित किया. विधायक ने कहा कि मुरारका कॉलेज को फुटबॉल मैच का आयोजन करने के लिए विवि ने जिम्मेदारी दी है. मुरारका कॉलेज हमेशा खेल के क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है, जिससे युवाओं का भविष्य बेहतर होगा. सरकार ने अब खेल विभाग का गठन किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा राजगीर में खेल विवि का उद्घाटन किया है, जो ऐतिहासिक कदम है. अब बिहार में खेल प्रतियोगिता से छात्रों का भविष्य सुनहरा होने वाला है. कॉलेज में कॉमर्स, सोशियोलॉजी, अंगिका की पढ़ाई होगी. कार्य फाइनल स्टेज में है. छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है. सचिव कीड़ा परिषद ने कहा कि खेल का माहौल बने, विवि में प्रतिभागी की कमी नहीं है. अगली बार और बड़ी जिम्मेदारी इस कॉलेज को दी जायेगी. प्रचार्य डॉ अमरकांत सिंह ने कहा कि विवि ने पांच साल के बाद फुटबॉल मैच का आयोजन करने की जिम्मेदारी सौंपी है. कॉलेज में जल्द ही कॉमर्स की पढ़ाई शुरू होगी. गुरुवार को बीएन कॉलेज भागलपुर व जेपी कॉलेज नारायणपुर के बीच उद्घाटन मैच खेला गया. उद्घाटन मैच के दौरान विधायक, नप उपसभापति व प्राचार्य ने खिलाड़ियों से परिचय किया. मुरारका कॉलेज के कीड़ा परिषद अध्यक्ष डॉ कुमार प्रभाष ने बताया कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जन्म दिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. टूर्नामेंट में आठ टीम भाग ले रही है. टूर्नामेंट का शुभारंभ कुल गीत, मेजर ध्यानचंद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें