35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बाल श्रमिक कराये गये मुक्त, दो दुकान संचालकों के विरुद्ध केस दर्ज

दो बाल श्रमिक कराये गये मुक्त, दो दुकान संचालकों के विरुद्ध केस दर्ज

बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियम) अधिनियम के तहत की जा रही कार्रवाई में गठित धावा दल द्वारा शहर के दो थाना क्षेत्रों में मौजूद दो प्रतिष्ठानों से बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. इसके साथ ही विभाग के पदाधिकारियों के लिखित आवेदन पर संबंधित थानों में बाल श्रम करा रहे प्रतिष्ठानों के संचालकों के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है. केस दर्ज किये जाने के बाद बाल श्रम से मुक्त कराये गये किशाेरों को चाइल्डलाइन के सुपुर्द किया गया. कागजी प्रक्रियाओं को पूर्ण किये जाने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया. धावा दल में शामिल श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, जगदीशपुर मनोरंजन कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सुल्तानगंज अभिनव आलोक और श्रम प्रवर्तन पदाधकिारी, शाहकुंड राजेश कुमार सिंह ने बुधवार को कोतवाली और तातारपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की. कोतवाली थाना क्षेत्र के सूजागंज बाजार स्थित आर्यन फैशन नामक कपड़ों की दुकान में एक किशोर से घरेलू कार्य कराया जा रहा है. जांच-पड़ताल के दाैरान जानकारी मिली कि प्रतिष्ठान के संचालक परबत्ती निवासी अभिषेक कुमार उर्फ विक्की कुमार विगत कुछ दिनों से उक्त किशोर से अपने प्रतिष्ठान में बाल श्रम करा रहे हैं. इधर तातारपुर थाना क्षेत्र के सराय रोड पर जाहिद रिपेयरिंग सेंटर में किशोर को कार्य करता हुआ पाया गया. पूछताछ के दौरान रिपेयरिंग सेंटर संचालक मो जाहिद मिस्त्री द्वारा कुछ दिनों से किशोर को अपने दुकान में रख कर काम कराने की बात की पुष्टि हुई. दोनों ही मामलों में संबंधित थानाें में केस दर्ज कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें