27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण भागलपुर गरीब रथ समेत कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखिए पूरी लिस्ट

रतनपुर एवं जमालपुर स्टेशन के मध्य दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर रतनपुर एवं जमानपुर स्टेशन पर नन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है.

पटना. मालदा टाउन मंडल में रतनपुर एवं जमालपुर स्टेशन के मध्य दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर रतनपुर एवं जमानपुर स्टेशन पर नन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. इसके फलस्वरूप इस रेलखंड से चलायी जाने वाली पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों में निम्नानुसार बदलाव किया गया है.

रद्द की गयीं ट्रेनें

  • 24 जनवरी को 22406 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस

  • 25 जनवरी को 22405 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस

  • 24 से 28 जनवरी तक 13236 दानापुर- साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस

  • 24 से 28 जनवरी तक 13235-साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

  • 24 से 26 जनवरी तक 13242 राजेंद्र नगर टर्मिनल-बांका एक्सप्रेस

  • 25 से 27 जनवरी तक 13241 बांका- राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें:

  • 23, 24 व 26 जनवरी को 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस विक्रमशिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते चलेगी.

  • 23 से 28 जनवरी तक हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस हावड़ा से अपने निर्धारित समय 19:50 बजे के बदले 23:00 बजे खुलकर परिवर्तित मार्ग वाया खाना जंक्शन आसनसोल-झाझा-किऊल के रास्ते जायेगी.

  • 23 व 25 जनवरी को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12336 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भागलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते चलेगी.

  • 23 से 28 जनवरी तक गया से प्रस्थान करने वाली 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस गया से 12.20 बजे के बदले 16.20 बजे खुलकर परिवर्तित मार्ग वाया झाझा आसनसोल-खाना जंक्शन के रास्ते जायेगी.

आंशिक समापन/ प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:

  • 1. 22 से 28 जनवरी तक 13409/13410 मालदा टाउन-किऊल एक्सप्रेस

  • 2. 22 से 28 जनवरी तक 03431/03432 साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन

  • 3. 26 जनवरी को 12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें