27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सबौर में गिरफ्तार कुख्यात चंदन टाइगर 50 हजार का है इनामी अपराधी

सबौर का कुख्यात चंदन टाइगर गिरफ्तार

सबौर थाना पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त अभियान में पुलिस ने बुधवार को बड़ा इनामी अपराधी चंदन टाइगर को गिरफ्तार किया था. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. जिला के कुख्यात अपराधियों में से एक चंदन यादव उर्फ चंदन टाइगर के घर पर बुधवार देर रात ही टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने पहुंची. वह अपने घर पर ही मिला. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके घर की तलाशी भी ली. हालांकि किसी अवैध सामान या हथियार की बरामदगी नहीं हुई. भागलपुर पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी देने के लिए गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए भागलपुर जिला पुलिस द्वारा मोस्ट वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में सूचना मिली कि चंदन टाइगर अपने गांव आया है. चंदन सबौर थाना के टॉप 10 वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल है. साथ ही 50 हजार का इनामी अपराधी है. इस सूचना पर उनके निर्देश पर सिटी एसपी राज की निगरानी और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर चंद्रभूषण के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. देर रात ही टीम इंग्लिश गांव पहुंची. टीम ने चंदन टाइगर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने बताया कि चंदन वर्ष 2008 से ही अपराध जगत में सक्रिय हो गया था. उसके विरुद्ध वर्ष 2008 में सबौर थाना में दो रंगदारी, वर्ष 2009 में सबौर थाना में दो रंगदारी, वर्ष 2011 में सबौर थाना में एक रंगदारी, 2012 में सबौर थाना में एक मारपीट, वर्ष 2018 में एससी/एसटी एक्ट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट का एक केस, वर्ष 2020 में सबौर थाना में एक रंगदारी और एक हत्या के प्रयास, वर्ष 2020 में ही लोदीपुर थाना में एक लूट और एक डकैती व आर्म्स एक्ट आदि मामले दर्ज हैं. कई आपराधिक मामलों पुलिस को चंदन की तलाश थी. गिरफ्तारी टीम में शामिल थे ये पदाधिकारी : सबौर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विवेक कुमार जायसवाल, एसआइ धर्मेंद्र कुमार, एसआइ बिट्टू कुमार कमल, एसआइ रामानुज कुमार, एसआइ राजेश कुमार, एसआइ प्रभात कुमार, डीपीसी अरूण कुमार मंडल, सिपाही विशाल कुमार रंजन, चंदन कुमार रजक, मनोज कुमार, डीआइयू टीम के सिपाही बच्चन राम और अभिमन्यु कुमार सिंह सहित एफटीएफ चीता टीम 2 के सदस्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें