भागलपुर की मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने शनिवार को सूबे के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन से मुलाकात की. मंत्री से मेयर ने शहर की कई विकास योजनाओं पर चर्चा की. भागलपुर के ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने, पार्कों का विकास, जल-जमाव की समस्या का समाधान आदि के बारे में बात की गयी. मेयर ने बताया कि शहर की ड्रेनेज व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. ड्रेनेज व्यवस्था को लेकर जल्द काम शुरू करवाने की बात कही. मेयर ने बताया कि शहर में लाइट की समस्या को लेकर भी बात की गयी. नगर विकास मंत्री ने विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में सहयोग का आश्वासन दिया.
जिप अध्यक्ष ने पीएचईडी से मांगी क्षेत्र के सभी खराब चापाकलों की सूची
जिले के सभी जिला परिषद क्षेत्र में पीएचईडी द्वारा लगाये गये चापाकल में जाे बंद पड़े हैं उसकी रिपोर्ट जिला परिषद अध्यक्ष ने मांगी है. सात दिन में यह रिपोर्ट पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से मांगी गयी है. जिप अध्यक्ष मिथुन कुमार ने कहा कि सभी जिला परिषद क्षेत्र में कई चापाकल बंद पड़े हैं. जिससे पानी की परेशानी होती है. उन्होंने बंद व खराब पड़े चापाकल की रिपोर्ट पीएचईडी से सात दिन में मांगी गयी है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद इन चापाकलों को सही कराया जायेगा. जिला परिषद के षष्टम वित्त की राशि जिप सदस्य की निगरानी में चापाकल लगाने का काम होगा. एक सप्ताह में हर हाल में रिपोर्ट देनी है. चापकल बनने के बाद जिप क्षेत्र में जहां पानी की कमी है, वहां पानी मिलना शुरू हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है