पीरपैंती. बिहार-झारखंड सीमा कीर्तनिया में एक अवैध गिट्टी डिपो में एक जेसीबी की चपेट में आकर जेसीबी चालक पासी टोला, महादेवबरन मिर्जाचौकी (झारखंड) का कन्हैया उर्फ कृष्ण चौधरी(30) के बुरी तरह घायल होने की सूचना है. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज ले गये. जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे व शव की पहचान की. समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों ने इशीपुर थाने को कोई सूचना नहीं दी है. थानाध्यक्ष पुनि रविशंकर ने बताया कि सूचना मिलने पर अधिकारियों को घटना की जानकारी प्राप्त करने के लिए भेजा था, लेकिन कोई सामने नहीं आया है और न ही किसी तरह का आवेदन ही मिला है. वरीय अधिकारियों से संपर्क कर निर्देशानुसार अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही. जानकारी के अनुसार अवैध डिपो संचालक की तरफ से मृतक के परिजनों से समझौता करने का प्रयास चल रहा है. सूचना मिल रही है कि अगर सम्मानजनक समझौता नहीं हुआ, तो थाना को आवेदन देकर मामला दर्ज कराया जायेगा.
महादलित किसानों का दबंगों पर जबरन जमीन जोत लेने का आरोप
नवगछिया.एससी/एसटी थाने में आवेदन देकर पर्चाधारी महादलित किसानों ने दबंगों पर जबरन जमीन जोत लेने का आरोप लगाया है. कदवा थाना कदवा दियारा पंचायत के मुसहरी टोला के बेचन ऋषिदेव, नेती ऋषिदेव, लक्ष्मण ऋषिदेव, गुणेश्वर ऋषिदेव, चीनो ऋषिदेव, भागवत ऋषिदेव ने हस्ताक्षरित आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार पीड़ितों को बिहार सरकार ने बाप-दादा के नाम से सिलिंग जमीन दी है. उस जमीन को वर्षों से जोत आबाद कर अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं. 11 मई रात 10 बजे हम लोगों की जमीन नवीनगर पुनामा झरकहवा के अशोक यादव, राकेश यादव ने जबरन जोत लिया है. सुबह पता चला, कि हमारी जमीन जोत ली गयी है. हम सभी सपरिवार जमीन देखने गये, तो अशोक यादव, राकेश यादव ने जाति सूचक गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर हथियार लहराने लगे. महिलाओं से मारपीट की. हम लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा. जाति सूचक गाली गलौज कर कहा भागों यहां से नहीं तो गोली मार देंगे. हम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है