12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भागलपुर NH-80 पर अधिकारियों की मिलीभगत से दौड़ रहे ओवरलोड वाहन, महाजाम पर बोले MLA गोपाल मंडल

Bhagalpur Road News: भागलपुर-कहलगांव नेशनल हाइवे पर जाम की समस्या नासूर बन चुकी है. लोग सड़क की दुर्दशा और जाम से त्राहिमान हैं. जदयू विधायक गोपाल मंडल ने प्रशासन को इसपर घेरा है.

Bhagalpur Road News: भागलपुर से कहलगांव के बीच का नेशनल हाइवे जिला वासियों के लिए नासूर बन चुका है. स्कूल जाने वाले बच्चे हों या फिर स्थानीय लोग, छोटी दूरी तय करने के लिए भी उन्हें सड़क की दुर्दशा और ट्रक-हाइवा के जाम के बीच जद्दोजहद को मजबूर करता है. इस बार जदयू के विधायक भी जाम में बुरी तरह फंसे. जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने कहलगांव जाने वाल सड़कों की बदहाली के मुद्दे पर मीडिया से बात की.

कहलगांव तक एनएच पर पानी का छिड़काव हो :

विधायक ने कहा कि मुंगेर से मिर्जाचौकी के बीच एनएच 80 की स्थिति खराब है. उन्होंने डीएम को फोन लगाकर आग्रह किया कि सड़क की स्थिति काफी खराब है. पब्लिक ने उन्हें घेर लिया है. इसलिए काम शुरू हो या नहीं हो, भागलपुर से कहलगांव के बीच सड़क पर पानी का छिड़काव होना चाहिए. उन्होंने एनटीपीसी के जीएम को भी फोन किया. कहा कि दो दिन के अंदर पानी का छिड़काव नहीं हुआ तो धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.

साथी विधायकों पर तंज कसा

साथी विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से वह एक्टिव रहते हैं, अगर इलाके के विधायक भी एक्टिव हो जायें, तो ऐसी स्थिति कभी नहीं होगी. आरोप लगाया कि दूसरे विधायक सिर्फ कुर्सी बचाने के चक्कर में रहते हैं.

Also Read: ‘बिहार पुलिस शराब तस्करों से मिली हुई…’, जदयू विधायक गोपाल मंडल ने संदिग्ध मौतों के बाद खुलकर बोला हमला
मिलीभगत से सड़क पर दौड़ रहे ओवरलोडेड वाहन

विधायक ने कहा कि ओवरलोड ट्रक से सड़क बर्बाद हो रही है. ऊपर से लेकर नीचे तक के पदाधिकारियों ने इस मामले में एका बना लिया है. उन्होंने इसकी शिकायत विधायक दल की बैठक में सीएम से की थी. दरअसल, नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारी सरकार की बात नहीं मानते हैं. विधाय गोपाल मंडल ने मीडिया से बात करने के दौरान बिहार में शराबबंदी व भागलपुर में संदिग्ध हालत में हुई मौतों के बारे में भी प्रतिक्रिया दी. इन मामलों में भी उन्होंने प्रशासन को घेरा.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें