12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर होकर जारी रहेगा तीन समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

भागलपुर होकर जारी रहेगा तीन समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

– समर स्पेशल ट्रेनों में भागलपुर – नई दिल्ली, मालदा टाउन – नई दिल्ली व मालदा टाउन – खातीपुरा समर स्पेशल ट्रेन हैं वरीय संवाददाता, भागलपुर पूर्व रेलवे ने पैसेंजर की भारी भीड़ को देखते हुए भागलपुर होकर तीन समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन को जारी रखने फैसला लिया है. इन ट्रेनों का ठहराव, समय व रूट पूर्ववत रहेगा. इनमें 03483 भागलपुर-नई दिल्ली समर स्पेशल, 03413 मालदा टाउन-नई दिल्ली समर स्पेशल, 03409 मालदा टाउन – खातीपुरा समर स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग पीआरएस व ऑनलाइन माध्यम से होगी. इनमें 03483 भागलपुर-नई दिल्ली समर स्पेशल एक जून से 29 जून के बीच प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को भागलपुर से रवाना होगी. वहीं 03484 नई दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल दो जून से 30 जून के बीच प्रत्येक रविवार और बुधवार को नई दिल्ली से चलेगी. इसका ठहराव सुलतानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा और अभयपुर, पटना, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन सहित 16 स्टेशनों पर होगी. ट्रेन में स्लीपर क्लास की सुविधा होगी. हर रविवार मालदा टाउन से खुलेगी 03413 समर स्पेशल वहीं, 03413 मालदा टाउन – नई दिल्ली समर स्पेशल दो जून से 30 जून तक प्रत्येक रविवार और गुरुवार को मालदा टाउन से रवाना होगी. 03414 नई दिल्ली – मालदा टाउन समर स्पेशल तीन जून से एक जुलाई के बीच प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से रवाना होगी. ट्रेन का ठहराव न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर और कजरा स्टेशन समेत पटना, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन सहित 16 स्टेशनों पर होगा. ट्रेन में स्लीपर क्लास और वातानुकूलित बोगी रहेगी. मालदा टाउन-खातीपुरा समर स्पेशल ट्रेन छह से 27 जून तक चलेगी 03409 मालदा टाउन – खातीपुरा समर स्पेशल छह जून से 27 जून के बीच प्रत्येक गुरुवार को मालदा टाउन से रवाना होगी. 03410 खातीपुरा – मालदा टाउन समर स्पेशल सात जून से 28 जून के बीच प्रत्येक शुक्रवार को खातीपुरा से रवाना होगी. यह ट्रेन बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर, किउल, पटना, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन सहित 11 स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी की सुविधा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें