17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूढ़ानाथ क्षेत्र होगा स्मार्ट निर्णय. स्मार्ट सिटी योजना से होगा कायाकल्प

भागलपुर : नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने सोमवार को कहा कि शहर के प्रसिद्ध बूढ़ानाथ मंदिर और उसके आसपास के इलाके का जल्द ही कायाकल्प होगा. पौराणिक बाबा बूढ़ानाथ मंदिर और इसके आसपास का एरिया पूरी तरह स्मार्ट हाेगा. स्मार्ट सिटी के सीइओ सह नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बूढ़ानाथ मंदिर और इसके […]

भागलपुर : नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने सोमवार को कहा कि शहर के प्रसिद्ध बूढ़ानाथ मंदिर और उसके आसपास के इलाके का जल्द ही कायाकल्प होगा. पौराणिक बाबा बूढ़ानाथ मंदिर और इसके आसपास का एरिया पूरी तरह स्मार्ट हाेगा. स्मार्ट सिटी के सीइओ सह नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बूढ़ानाथ मंदिर और इसके आसपास के इलाके का निरीक्षण किया और वहां की असुविधा को देखा. उनके साथ वार्ड 18 के पार्षद पति दिनेश सिंह भी साथ थे.

नगर आयुक्त ने कहा कि भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा तीन माह में मंदिर और इसके आसपास के इलाके का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए आनेवाले श्रद्धालु दर्शन के साथ इसके मनोरम छटा का भी आनंद ले पायेंगे. रात को मंदिर परिसर पूरी तरह रोशनी में नहायेेगा. मंदिर के बाहर परिसर में तीन माह बाद जाम का भी नजारा नहीं दिखेगा. बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर भी रोक लगेगी, ताकि श्रद्धालुओं को मंदिर तक आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

बूढ़ानाथ घाट का अतिक्रमण करनेेवाले पार्क मालिक को आज होगा नोटिस, निगम करायेगा नापी
पूरे परिसर में कैमरे से होगी निगहबानी, बच्चों के लिए झूला व बड़ों के लिए आेपन जिम
रात को भी दूधिया रोशनी मेें नहायेगा परिसर
पार्क के मालिक को नोटिस आज
निरीक्षण के दाैरान नगर आयुक्त की नजर बूढ़ानाथ घाट पर नदी के पार बने पार्क की ओर बनायी जा रहे सीढ़ी और लोहे के तार से की गयी घेराबंदी पर गयी. इस पर उन्होंने नाराजगी जतायी और पार्क के मालिक को सोमवार काे नोटिस भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सोमवार काे अमीन द्वारा नापी भी करायी जायेगी. समझा जा रहा है कि पार्क मालिक पर बड़ी कार्रवाई होनी तय है.
महत्वपूर्ण काम
घाट पर बनी सीढ़ी और चारों ओर चेेकर टाइल्स लगाये जायेंगे
बूढ़ानाथ घाट पार्क का सौंदर्यीकरण होगा, लगेगा लोहे का बड़ा गेट
बूढ़ानाथ पार्क में बच्चों के लिए झूला और बड़ों के लिए एक और ओपन जिम
बूढ़ानाथ घाट पर बनेगी सीढ़ी, लगेगी दो हाई मास्ट लाइट
बड़ा सा टीवी स्क्रीन लगेगा, आरती व मंदिर की पूजा होगी लाइव
बड़ी गाड़ियों के मंदिर परिसर में प्रवेश को रोकने के लिए होगा बैरिकेडिंग
सड़क किनारे के सब्जी दुकानदारों के लिए घाट किनारे शेड बना कर दी जायेगी जगह
बूढ़ानाथ मंदिर और इसके चारों ओर के इलाके का स्मार्ट सिटी योजना के तहत सौंदर्यीकरण किया जायेगा. सीसीटीवी कैमरा और मंदिर परिसर के बाहर बड़ा सा टीवी स्क्रीन लगाया जायेगा. उसमें मंदिर में होनेे वाले आरती और पूजा लाइव दिखायी जायेगी. बड़ी गाड़ियों के प्रवेश को रोकने के लिए बैरिकेडिंग किया जायेगा. तीन माह में पूरा काम होगा. नदी के पार बने पार्क द्वारा बूढ़ानाथ घाट के अतिक्रमण को लेकर नोेटिस देने का निर्देश दिया गया है. सोमवार को अमीन द्वारा नापी करायी जायेगी.
अवनीश कुमार सिंह, सीइओ भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें