कहलगांव : गंगा दशहरा के अवसर पर पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी. विभिन्न घाटों पर रविवार तड1के से ही भीड़ उमड़ने लगी थी. श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मां गंगे को आम व बताशा अर्पित किया. पंडित शंकर नारायण मिश्र ने बताया कि आज के दिन ही गंगा का […]
कहलगांव : गंगा दशहरा के अवसर पर पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी. विभिन्न घाटों पर रविवार तड1के से ही भीड़ उमड़ने लगी थी. श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मां गंगे को आम व बताशा अर्पित किया. पंडित शंकर नारायण मिश्र ने बताया कि आज के दिन ही गंगा का अवतरण पृथ्वी पर हुआ था.
इस दिन गंगा के स्पर्श से मानव के सभी पाप धुल जाते हैं. इधर राज घाट स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में मां गंगा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग नहीं करायी गयी थी और न ही घाटों की साफ-सफाई ही करायी गयी थी. उधर प्रसिद्ध बटेश्वर स्थान में बड़ी संख्या में लोगो ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की.
सुलतानगंज . अजगैवीनगरी के गंगा घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की. सुबह से ही गंगा धाट पर स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ने लगी. शाम तक गंगा स्नान का सिलसिला चलता रहा. लोगों ने मां गंगे और बाबा अजगैवी मंदिर में पूजा की. ध्वजागली के बूढ़ानाथ मंदिर में गंगा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. गंगा धाट पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था. पंडा समाज की ओर से गंगा धाट पर देर शाम गंगा महाआरती की गयी, जिसमें सैकड़ो लोगों ने भाग लिया.
गोपालपुर . प्रखंड के विभिन्न घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी. अहले सुबह से निजी व यात्री वाहनों से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ. महिलाएं गंगा नदी के अवतरण से संबंधित भक्ति गीत गा रही थीं.