जगदीशपुर : भागलपुरी कतरनी धान उत्पादक संघ की ओर से जगदीशपुर के लोकनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय में कतरनी उत्पादक किसानों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे बिहार कृषि विश्वविद्यालय के पदाधिकारी शामिल हुए. कार्यशाला की अध्यक्षता बिहार कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक प्रचार शिक्षा आरके सोहाने ने की. कार्यशाला में अमेरिका से आये डां लारेंस केंत और जेमी ने भी शिरकत की. कतरनी की खुशबू पुनः लौटाने तथा कतरनीधान व चावल की ब्रांडिंग पर बल दिया गया.
आरके सोहाने ने किसानों से कहा कि बीएयू यहां के किसानों के खेत की मिट्टी जांच करायेगा. भागलपुरी कतरनी संघ के तहत कतरनी धान व चावल की ब्रांडिंग की जायेगी ताकि किसानों को उत्पादन का लाभ मिल सके. कतरनी उत्पादक संघ के सचिव राजकुमार पंजियारा ने कहा कि किसानों को अनुदानित सुगंधित बीज उपलब्ध कराया जायेगा. फसल तैयार होने बाद संघ ही धान की खरीद करेगा. मौके पर बीएयू के डा. विनोद कुमार, कृषि वैज्ञानिक डाॅ मुकेश कुमार, अनिता कुमारी, डाॅ पंकज कुमार, डाॅ एम जेड होदा, डाॅ एके मौर्या और किसान मौजूद थे.