17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा : बेटों ने नहीं बेटियों ने रखी लाज

भागलपुर : इंटर परीक्षा में बेटियों ने लाज रख ली. आर्ट्स और कॉमर्स में बेटों पर बेटियां भारी पड़ी. आर्ट्स और कॉमर्स में न सिर्फ लड़कों से अधिक लड़कियां पास हुई, बल्कि प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने में भी बाजी बेटियों के हाथ लगी. कॉमर्स में कुल 1950 परीक्षार्थियों में 1454 उत्तीर्ण हुए. परीक्षा में […]

भागलपुर : इंटर परीक्षा में बेटियों ने लाज रख ली. आर्ट्स और कॉमर्स में बेटों पर बेटियां भारी पड़ी. आर्ट्स और कॉमर्स में न सिर्फ लड़कों से अधिक लड़कियां पास हुई, बल्कि प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने में भी बाजी बेटियों के हाथ लगी. कॉमर्स में कुल 1950 परीक्षार्थियों में 1454 उत्तीर्ण हुए. परीक्षा में शामिल 933 बेटियों में 754 पास हुई. कॉमर्स में बेटियों की सफलता 80.81 प्रतिशत रहा, इसमें 340 फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण हुई. कॉमर्स में 700 लड़के पास हुए, जिसमें 133 ही 60 प्रतिशत से अधिक अंक ला पाये.

आर्ट्स में 16,019 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें 7104 पास हुए. 8498 बेटियों में 3757 उत्तीर्ण हुई. 683 बेटियां फर्स्ट डिवीजन से पास हुई. आर्ट्स में 3347 लड़के पास हुए, जिसमें 382 ही फर्स्ट डिवीजन से पास हुए. साइंस में भी बेटियों ने ही बाजी मारी. 3799 में 1628 बेटियां पास हुई, जिसमें 352 फर्स्ट डिवीजन से पास हुई. लड़कियों की सफलता का प्रतिशत 42.85 रहा.

14,754 पास, 18,355 फेल : इंटर परीक्षा में कुल 33,251 विद्यार्थियों में 14,754 पास हुए जबकि 18,355 फेल हो गये. साइंस में 15,202 में 6196 ही पास हुए, जबकि 8986 फेल हुए. साइंस में सफलता 40.76 प्रतिशत रहा. कॉमर्स में 1950 में 1454 पास हुए, जबकि 474 फेल हुए. आर्ट्स में 16019 में 7104 पास हुए, जबकि 8895 फेल. सफलता लगभग 50 प्रतिशत से कम रहा.
नौ फीसदी बच्चे ही फर्स्ट डिवीजन
इंटर की परीक्षा में 33,251 विद्यार्थियों में 2,915 को ही फर्स्ट डिवीजन मिला. फर्स्ट डिवीजन से पास बच्चों की संख्या नौ फीसदी से भी कम रही. साइंस में 1510, कॉमर्स में 340, आर्ट्स में 1,065 बच्चे फर्स्ट डिवीजन से पास हुए. परीक्षा में 9,730 बच्चे द्वितीय श्रेणी से पास हुए. साइंस में 4,309, कॉमर्स में 922, आर्ट्स में 4,499 बच्चे सेकेंड डिवीजन से पास हुए. 2,109 बच्चे थर्ड डिवीजन से पास हुए. साइंस में 377, कॉमर्स में 192 अौर आर्ट्स में 1540 थर्ड डिवीजन से उत्तीर्ण हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें