इसी दौरान दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई, फिर प्यार. पटना में पढ़ाई के दौरान एक साथ रहते थे. पिछले दस सालों में प्रेम-प्रसंग परवान पर था. लेकिन 19 जनवरी को किसी बात को लेकर मोबाइल पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद से लड़की उसे इग्नोर करने लगी. फोन करने पर बात नहीं करती थी. युवक ने पुलिस को बताया कि इसको लेकर वह परेशान चल रहा था. परीक्षा के दिन उसे जान से मारने की सोच कर आया था. पिस्टल उसके पास था. युवक ने बताया कि महगामा से आइटीआइ किया है. पुलिस ने जब युवक के जब्त मोबाइल की जांच की तो लड़की के साथ उसके कई फोटो मिले. इस मामले में छात्रा ने कहा कि वह युवक को नहीं जानती है. युवक उससे एकतरफा प्यार करता है.
जबकि लॉ के छात्रों के बीच चर्चा थी कि छात्रा व युवक के बीच प्रेम-प्रसंग है. पिछले छह माह से छात्रा की अपने ही क्लास के एक छात्र से दोस्ती हुई थी. अकसर दोनों को साथ में देखा जाता था. युवक को इसकी खबर लग गयी. इसी को लेकर युवक छात्रा को जान से मारना चाहता था. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. करीब दोपहर में छात्रा के पिता विवि थाना पहुंचे. पिता ने विष्णु कुमार के खिलाफ जान से मारने की रिपोर्ट थाना में दर्ज करायी और अपनी बेटी को साथ लेकर महेशामुंडा चले गये. हालांकि मामले को लेकर लड़की के पिता ने कुछ भी बोलने से इनकार दिया.