23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुस्साहस: विवि में लॉ परीक्षा केंद्र पर घटना, हमलावर युवक को पकड़ा, छात्रा को गोली मारने का प्रयास

भागलपुर : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बहुद्देशीय प्रशाल के नजदीक मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे लॉ की परीक्षा देने आयी छात्रा को एक युवक ने गोली मारने का प्रयास किया. परीक्षा को लेकर हंगामा कर रहे छात्रों ने भाग कर छात्रा की जान बचायी. कुछ छात्रों ने किसी तरह युवक को अपने कब्जे में […]

भागलपुर : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बहुद्देशीय प्रशाल के नजदीक मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे लॉ की परीक्षा देने आयी छात्रा को एक युवक ने गोली मारने का प्रयास किया. परीक्षा को लेकर हंगामा कर रहे छात्रों ने भाग कर छात्रा की जान बचायी. कुछ छात्रों ने किसी तरह युवक को अपने कब्जे में कर लिया. युवक की जमकर धुनाई कर दी.
युवक से पिस्टल छीन लिया. छात्रा को बहुद्देशीय प्रशाल के अंदर बंद कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस को छात्रों ने युवक और छीना गया हथियार सौंप दिया. घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने लड़की के घर वालों को सूचना दी. आराेपित युवक बबरगंज थाना क्षेत्र के हसनगंज का रहनेवाला विष्णु कुमार है. युवक के पिता साहुपाड़ा स्थित स्कूल में शिक्षक हैं. पीड़िता महेशामुंडा कहलगांव निवासी निखत परवीन है, जो लॉ सेमेस्टर वन की छात्रा है. पूछताछ में विष्णु ने पुलिस को बताया कि वह लड़की को बचपन से ही जानता है. दोनों कहलगांव सेंट्रल स्कूल में साथ पढ़ते थे.

इसी दौरान दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई, फिर प्यार. पटना में पढ़ाई के दौरान एक साथ रहते थे. पिछले दस सालों में प्रेम-प्रसंग परवान पर था. लेकिन 19 जनवरी को किसी बात को लेकर मोबाइल पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद से लड़की उसे इग्नोर करने लगी. फोन करने पर बात नहीं करती थी. युवक ने पुलिस को बताया कि इसको लेकर वह परेशान चल रहा था. परीक्षा के दिन उसे जान से मारने की सोच कर आया था. पिस्टल उसके पास था. युवक ने बताया कि महगामा से आइटीआइ किया है. पुलिस ने जब युवक के जब्त मोबाइल की जांच की तो लड़की के साथ उसके कई फोटो मिले. इस मामले में छात्रा ने कहा कि वह युवक को नहीं जानती है. युवक उससे एकतरफा प्यार करता है.

जबकि लॉ के छात्रों के बीच चर्चा थी कि छात्रा व युवक के बीच प्रेम-प्रसंग है. पिछले छह माह से छात्रा की अपने ही क्लास के एक छात्र से दोस्ती हुई थी. अकसर दोनों को साथ में देखा जाता था. युवक को इसकी खबर लग गयी. इसी को लेकर युवक छात्रा को जान से मारना चाहता था. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. करीब दोपहर में छात्रा के पिता विवि थाना पहुंचे. पिता ने विष्णु कुमार के खिलाफ जान से मारने की रिपोर्ट थाना में दर्ज करायी और अपनी बेटी को साथ लेकर महेशामुंडा चले गये. हालांकि मामले को लेकर लड़की के पिता ने कुछ भी बोलने से इनकार दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें