पीरपैंती : बाराहाट बाजार का दूसरा ट्रांसफॉर्मर भी शनिवार को जल गया. इससे पहले सात मई को एक ट्रांसफॉर्मर जल गया था, जिसे अभी तक बदला नहीं गया है. पूरे बाजार अंधेरे में डूब गया है. इस ट्रांसफॉर्मर से इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय इशीपुर, कन्या मध्य विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैसे सार्वजनिक संस्थानों के अलावा करीब 125 उपभोक्ता संबद्ध हैं.
उपप्रमुख सीमा चक्रवर्ती, विधान पार्षद प्रतिनिधि गौतम कुमार आदि ने फ्रेंचाइजी कंपनी से शीघ्र ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग की है. कंपनी के पर्यवेक्षक शरदेंदु बिमल ने बताया कि रविवार को ट्रांसफॉर्मर की जांच की जायेगी. यदि ठीक होने लायक नहीं होगा, तो 72 घंटे में ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा.