भागलपुर : जिले में अलग-अलग जगहों पर गुरुवार को दोपहर ठनका की चपेट में आने से पांच बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गयी. वहीं नौ लोग झुलस गये. सबसे अधिक कहलगांव में चार बच्चों की मौत हो गयी. सन्हौला में एक बच्चे व एक किशोर की जान चली गयी वहीं धनौरा गांव में एक युवक की मौत हो गयी.
Advertisement
इधर आसमान से बरसी मौत, पांच बच्चों सहित सात की गयी जान
भागलपुर : जिले में अलग-अलग जगहों पर गुरुवार को दोपहर ठनका की चपेट में आने से पांच बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गयी. वहीं नौ लोग झुलस गये. सबसे अधिक कहलगांव में चार बच्चों की मौत हो गयी. सन्हौला में एक बच्चे व एक किशोर की जान चली गयी वहीं धनौरा गांव में […]
कहलगांव प्रतिनिधि के अनुसार कहलगांव के सिंया गांव में गुरुवार को दोपहर बाद ठनका गिरने से अदिवासी परिवारों के चार बच्चों की मौत हो गयी और तीन किशोरी घायल हो गयीं. मृत व घायल सभी बच्चे मध्य विद्यालय सिंया में पढ़ते थे.
दोपहर बाद आसमान में बादल छा गया और तेज हवा बहने लगी, तो सिंया गंव के उपेंद्र रिख्यासन की बेटी सुलेखा कुमारी (13), धमकलाल रिख्यासन की बेटी संगीता कुमारी (07), सदेश रिख्यासन की बेटी आरती कुमारी (08) व पिंटू रिख्यासन का बेटा दीपू (08) आम चुनने बस्ती से दो बहियार आगे एक आम के बगीचे में चले गये. तभी जोर से बिजली कड़की. चारों एक आम के पेड़ के नीचे सट कर खड़े
हो गये.
दुर्भाग्य से उसी पेड़ पर ठनका गिर गया, जिसकी चपेट में चारों बच्चे आ गये. उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. इन बच्चों के साथ ही अलि रिख्यासन की बेटी सविता कुमारी (16), चमकलाल रिख्यासन की बेटी आरती कुमारी (12) व महेश रिख्यासन की बेटी पूजा कुमारी (14) भी आम चुनने बगीचा गयी थीं. ये तीनों कुछ दूरी पर थीं. ठनका की चपेट में आने से ये तीनों गंभीर रूप से झुलस गयीं.
हादसे की सूचना मिलने पर बच्चों के परिजन और ग्रामीण बगीचा पहुंचे. घायल तीनों किशोरियों का इलाज गांव के ही चिकित्सक से कराया गया. सांसद प्रतिनिधि पवन कुमार भारती भी वहां पहुंचे और अधिकारियों को सूचना दी. बीडीओ रज्जनलाल निगम एंबुलेंस लेकर सिंया पहुंचे और घायल तीनों किशोरियों को बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. सीओ राधामोहन सिंह व कहलगांव थाना के प्रभारी ई राजेश कुमार गांव पहुंचे और चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा. इस हादसे से गांव में मातम पसरा है. चारों मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृत बच्चों के अभिभावकों को बीडीओ ने मुखिया के माध्यम से कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन–तीन हजार रुपये दिये. साथ ही डीएम के आदेश पर सीओ ने आकस्मिक मृत्यु के लिए चार-चार लाख रुपये का चेक दिया.
पांच मई को हुई थी आलोक की शादी
धनौरा गांव में सीताराम यादव के पुत्र आलोक यादव (25) की मौत वज्रपात से हो गयी. उस वक्त वह अपने घर से सटे शिवकुमार सिंह के आम के बगीचे में था. ग्रामीणों ने बताया कि आलोक बचपन से ही अपने ननिहाल में रहता था. उसका पैतृक घर कुर्मा पंचायत के खोजा–धनौरा गांव में है. उसकी शादी इसी माह पांच मई को हुई थी. उसकी नवविवाहित पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. प्रशासन की ओर से उसके आश्रित को भी कबीर अंत्येष्टि की राशि व आकस्मिक मृत्यु लाभ का चेक दिया गया.
आम चुनने के दौरान आये वज्रपात की चपेट में
सन्हौला प्रतिनिधि के अनुसार अमडंडा थाना क्षेत्र के मदरगंज स्थित आम के बगीचे में गुरुवार को वज्रपात से घठियानी गांव निवासी कुशो मंडल के पुत्र अमर कुमार (05) और ताड़र गांव निवासी मनोज यादव के पुत्र दिलीप (15) की मौके पर ही मौत हो गयी. घुठियानी के अखिलेश महतो (25) व पांचू कुमार महतो (12) और ताड़र के झालो यादव की पत्नी कालो देवी (45) व प्रकाश पासवान के पुत्र बिट्टू पासवान (20) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घुठियानी के दोनों घायलों का इलाज कहलगांव अस्पताल में और ताड़र के घायलों का इलाज सन्हौला रेफरल अस्पताल में चल रहा है.
गोविंदपुर में मां-बेटी जख्मी
सनहौला प्रखंड के ही गोविंदपुर गांव निवासी नरेश शर्मा की पत्नी रुक्मिणी देवी और उसकी पुत्री काजल कुमारी वज्रपात की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. गुरुवार की दोपहर मां-बेटी गांव से पश्चिम बहियार में मकई छिल रही थीं. तभी आंधी के साथ जोरदार बारिश होने लगी. दोनों पास में इमली के पेड़ के नीचे छिप गयीं इसी दौरान ठनका गिरा, जिसकी चपेट में वे आ गयीं. वर्षा रुकने पर कुछ लोगों ने दोनों को पेड़ के नीचे बेहोश पड़ा देखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement