दुखद. सबौर व बिहपुर में हुआ हादसा
Advertisement
गंगा व कोसी में चार डूबे, तीन लाशें मिलीं
दुखद. सबौर व बिहपुर में हुआ हादसा सबौर में इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे गंगा में डूब कर दो किशोर की मौत हाे गयी. दूसरी तरफ बिहपुर में कोसी में दो किशोरी डूब गयी. एक का शव मिला है. सबौर : इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे गंगा स्नान करने आये दो किशोर की डूब कर मौत हो […]
सबौर में इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे गंगा में डूब कर दो किशोर की मौत हाे गयी. दूसरी तरफ बिहपुर में कोसी में दो किशोरी डूब गयी. एक का शव मिला है.
सबौर : इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे गंगा स्नान करने आये दो किशोर की डूब कर मौत हो गयी. शव गंगा से निकाल लिया गया है. मृतक की पहचान जिच्छो के परवीन के पुत्र हिमांशु (12) एवं लोदीपुर थानाअंतर्गत कोहड़ा के महेश मंडल का पुत्र राजकुमार (18) के रूप में की गयी है. ये दोनों सबौर आर्यटोला के पवन कुमार के घर श्राद्ध कर्म में आये थे. दोनों उनके रिश्तेदार हैं. आज सुबह तकरीबन 8 बजे गंगा स्नान करने गये थे और डूब गये. स्थानीय स्तर पर नाव आदि लगा कर शव खोजने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं मिला. फिर एनडीआरएफ की टीम भी आयी लेकिन उसे भी कामयाबी नहीं मिली. उसके बाद कुरसेला से मछुआरे की टीम बुलायी गयी जो प्राइवेट स्तर पर आया. इन मछुआरों की टीम ने दोनों शवों को निकाल लिया.
एक साथ दो किशोरों की डुबने की खबर सुनते ही आस पास के लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा. माहौल गमगीन हो गया. किसे पता था कि रिश्तेदार के यहां आये किशोरों की गंगा स्नान में मौत हो जायेगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. मृतक परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement