भागलपुर : गंगा में विलीन रानी दियारा के विस्थापित करीब साढ़े आठ सौ विस्थापित की पुनर्वास योजना दोबारा बनेगी. पुनर्वास योजना में त्रुटि होने से अपर समाहर्ता (राजस्व) हरिशंकर प्रसाद ने पीरपैंती अंचलाधिकारी को फाइल वापस कर दिया है. पीरपैंती सीओ को तीन दिनों में रानी दियारा मामले में रिपोर्ट ठीक करने के लिए कहा […]
भागलपुर : गंगा में विलीन रानी दियारा के विस्थापित करीब साढ़े आठ सौ विस्थापित की पुनर्वास योजना दोबारा बनेगी. पुनर्वास योजना में त्रुटि होने से अपर समाहर्ता (राजस्व) हरिशंकर प्रसाद ने पीरपैंती अंचलाधिकारी को फाइल वापस कर दिया है. पीरपैंती सीओ को तीन दिनों में रानी दियारा मामले में रिपोर्ट ठीक करने के लिए कहा है.
बता दें कि रानी दियारा के विस्थापित लोगों को लेकर डीएम के निर्देश पर पीरपैंती अंचलाधिकारी ने बसाने की कार्ययोजना बनायी थी. इस मसले को जल संसाधन मंत्री ललन सिंह मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
यह है 840 लोगों की पुनर्वास व्यवस्था : पीरपैंती अंचलाधिकारी की रिपोर्ट के मुताबिक, गंगा के डूब क्षेत्र में होने के कारण सभी विस्थापित 840 लोग जैसे-तैसे रहने को मजबूर हैं. इनमें से 700 लोगों से ज्यादा को सरकारी जमीन पर बसाया जायेगा. इसकी कागजी कार्रवाई कर ली गयी है.