ठंडा’ और ‘गरम’ गुट जुटा रहे समर्थन
Advertisement
कहलगांव नपं अध्यक्ष की कुरसी के लिए जुगाड़ शुरू
ठंडा’ और ‘गरम’ गुट जुटा रहे समर्थन कहलगांव : चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अब नगर पंचायत कहलगांव के अध्यक्ष पद की कुरसी के लिए जोड़-तोड़ शुरू हो गयी है. शहर में चर्चा है कि ‘ठंडा’और ‘गरम’ गुट कुरसी हथियाने की कवायद में लगे हैं. बताया जाता है कि बुधवार को दिन भर दोनों […]
कहलगांव : चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अब नगर पंचायत कहलगांव के अध्यक्ष पद की कुरसी के लिए जोड़-तोड़ शुरू हो गयी है. शहर में चर्चा है कि ‘ठंडा’और ‘गरम’ गुट कुरसी हथियाने की कवायद में लगे हैं. बताया जाता है कि बुधवार को दिन भर दोनों गुट नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को अपने पाले में लाने के प्रयास में लगे रहे. ठंडा गुट के मुखिया ने फोन से संपर्क अभियान चलाया. दोनों गुटों की नजर नवनिर्वाचित 10 महिला वार्ड पार्षदों पर है. क्योंकि यदि महिला वार्ड पार्षद एकजुट हो जायें, तो किसी भी गुट को कुरसी दिला सकती हैं. लेकिन, इनके बदले इनके ‘साहबों’ ने कमान अपने हाथ ले रखी है. अध्यक्ष के चयन में इनकी ओर से इनके साहब ही फैसला करेंगे.
वार्ड सदस्य राजकुमार सरसहाय कहते हैं नगर अध्यक्ष की कुरसी पिछड़ा वर्ग (अन्य) के लिए आरक्षित है. अध्यक्ष पद पर शिक्षित महिला का सर्वसम्मति से चयन किया जाना चाहिए. इधर चर्चा इस बात की है कि गरम गुट संख्या बल में ठंडा गुट पर फिलहाल भारी है दिख रहा है. लेकिन, आने वाले में कुछ दिनों में यह देखने वाली बात होगी कि इनकी स्थिरता कायम रह पाती है या नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement