मौसम. आंधी-तूफान ने फिर शहर को अस्त-व्यस्त, कहीं पेड़ गिरे, कहीं तार टूटे
Advertisement
आधी रात तक अंधेरे में डूबा रहा शहर
मौसम. आंधी-तूफान ने फिर शहर को अस्त-व्यस्त, कहीं पेड़ गिरे, कहीं तार टूटे भागलपुर : मंगलवार की शाम लगभग 5.30 बजे 15 मिनट की आंधी-तूफान ने फिर से कहर बरपाया. कहीं पेड़ गिरे, कहीं तार टूटे. इससे पूरे शहर की बिजली आपूर्ति ध्वस्त हो गयी. आधी रात तक शहर अंधेरे में डूबे रहा. फ्रेंचाइजी कंपनी […]
भागलपुर : मंगलवार की शाम लगभग 5.30 बजे 15 मिनट की आंधी-तूफान ने फिर से कहर बरपाया. कहीं पेड़ गिरे, कहीं तार टूटे. इससे पूरे शहर की बिजली आपूर्ति ध्वस्त हो गयी. आधी रात तक शहर अंधेरे में डूबे रहा. फ्रेंचाइजी कंपनी ने आंधी-तूफान के तीन घंटे बाद रात 8.30 बजे सिविल सर्जन विद्युत की ब्रेकडाउन लाइन को रिस्टोर कर लिया, लेकिन इसके दोनों फीडर भीखनपुर व घंटाघर चालू नहीं हो सका. इस लाइन पर स्थापित टीटीसी विद्युत उपकेंद्र के खलीफाबाग व मशाकचक फीडर की भी बिजली बंद रही.
बरारी विद्युत उपकेंद्र आधी रात तक रिस्टोर नहीं हो सका. जीरोमाइल स्थित झुरखुरिया जंगल में मुख्य लाइन पर बड़ा पेड़ गिरने से बिजली ठप रही. इस लाइन पर स्थापित सेंट्रल जेल व मायागंज विद्युत उपकेंद्र की बिजली प्रभावित रही. पूर्वी शहर आधी रात तक अंधेरे में डूबा रहा. भागलपुर-2 के सभी छह फीडर विक्रमशिला, मिरजानहाट, पटल बाबू, आकाशवाणी, कजरैली व हबीबपुर को चालू होने में ढाई घंटे लगे. भागलपुर-1 के सभी तीन विद्युत उपकेंद्र मोजाहिदपुर पावर हाउस सहित नाथनगर व जगदीशपुर पीएसएस को भी चालू होने में तीन घंटे लगे. इसके बाद भी अधिकतर फीडर ब्रेकडाउन रहने से संबंधित इलाके की बिजली गुल रही.
आंधी के बाद घंटे भर शहर में ब्लैक आउट : आंधी के बाद एक घंटे तक पूरा शहर ब्लैक आउट रहा. आंधी-तूफान में एहतियातन शहर की बिजली बंद कर दी गयी थी, लेकिन एक-एक लाइन का ट्रायल लेने में घंटे भर का समय लगा. इस दौरान पता लगा कि शहर को जाने वाली कौन-कौन सी लाइन ब्रेकडाउन हुई है.
बारिश से जलजमाव व कूड़े-कचरे की समस्या बढ़ी : सुबह से शाम तक ऊमस भरी गरमी से लोग परेशान रहे. मंगलवार की शाम हुई बारिश से लोगों को गरमी से राहत मिली, वहीं सड़क पर पसरी गंदगी व जलजमाव से गली-मोहल्ले व बाजार क्षेत्र में कारोबारी और ग्राहक दोनों परेशान रहे. शहर के वार्ड 42 के महेशपुर, वार्ड 41 के सकरुल्लाचक, मरकजी टोला, अंबाबाग समेत हर गली व मोहल्ले में जलजमाव की समस्या बढ़ गयी है. अंबाबाग में तो सड़क का पानी घर में घुसने लगा है. यहां सुखे में भी जल जमाव की समस्या है. मणिभूषण सिंह ने बताया कि जब तक यहां का ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त नहीं किया जायेगा, तबतक जलजमाव से निजात नहीं दिलाया जा सकता. अंबाबाग से सकरुल्लाचक जाने वाले मार्ग में जलजमाव की समस्या इतनी है कि लोगों को सालोंभर परेशानी का सामना करना पड़ता है.
नहीं मिली मध्य शहर को बिजली
मंगलवार को दिन में भी मध्य शहर को चार घंटे बिजली नहीं मिली थी. दोपहर 11 से तीन बजे तक बंद रखा गया था. इसके बाद आंधी के चलते बंद रह गया. इस लाइन पर टीटीसी वद्यिुत उपकेंद्र स्थापित है, जिससे इसकी भी बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. उक्त दोनों विद्युत उपकेंद्र के पांच फीडर भीखनपुर, घंटाघर, खलीफाबाग, मशाकचक एवं नया बाजार से जुड़े उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इससे पहले भी 15 मई को खलीफाबाग फीडर व आठ मई को सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र की बिजली बंद रखी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement