भागलपुर : नगर निगम चुनाव दलगत आधार पर तो नहीं लड़ा गया, लेकिन जो प्रत्याशी जीत कर आये वो किसी न किसी राजनीतिक दलों से संबंध रखे हैं. इस बार के चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, राजद से संबंध रखनेवाले कई प्रत्याशी जीत कर आये. इस बार चर्चा है कि भाजपा और महागंठबंधन का खेमा मेयर और डिप्टी मेयर के लिए जोर लगा रहा है.
वैसे पिछली बार मेयर महागंठबंधन का और डिप्टी मेयर भाजपा के पक्ष का था. इस बार भाजपा चाह रही है कि दोनों पद उसे ही मिले. वहीं मुसलिम चेहरे की संख्या इस बार अधिक है तो सभी दल चाहेंगे कि हमारे दल से संबंध रखनेवाले ही मेयर, डिप्टी मेयर बने. वहीं मेयर के पद के लिए सीमा साहा, फरीदा आफरीन, बबिता देवी आदि दावेदार हैं. तो डिप्टी मेयर के लिए राजेश वर्मा, डॉ प्रीति शेखर व निशा दुबे के अलावा अन्य भी दावेदार हैं.