भागलपुर : गरमी का कहर जारी है. झुलसा देनेवाली गरमी से पूरा शहर परेशान है. इस गरमी में सबसे ज्यादा परेशानी रेल यात्रियाें को हो रही है. पिछले साल से ही दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को खड़े होने के लिए एक बड़ा शेड भी नहीं है. एक से दो मिनी शेड है जिसमें दो लोग भी खड़े नहीं हो पा रहे हैं. यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में फुट ओवर ब्रिज पर खड़ा होना पड़ रहा है. शेड की परेशानी दो साल से है. बड़े शेड के निर्माण का टेंडर भी हो गया है. संवेदक ने निर्माण सामग्री भी स्टेशन पर गिरा रखी है. संवेदक की मानें तो जून तक शेड का निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है.
BREAKING NEWS
दो व तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर यात्री धूप से बेहाल
भागलपुर : गरमी का कहर जारी है. झुलसा देनेवाली गरमी से पूरा शहर परेशान है. इस गरमी में सबसे ज्यादा परेशानी रेल यात्रियाें को हो रही है. पिछले साल से ही दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को खड़े होने के लिए एक बड़ा शेड भी नहीं है. एक से दो मिनी शेड है […]
पानी की किल्लत : दो व तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर पीने के पानी की भारी परेशानी है. दोनों प्लेटफॉर्म पर ठंडा पानी की व्यवस्था नहीं है. यात्री वाटर बूथ से टंकी वाला पानी पी रहे हैं. जबकि एक नंबर प्लेटफॉर्म पर वाटर वेडिंग मशीन लगायी गयी है. इस मशीन से आरओ वाला शुद्ध ठंडा और सामान्य पानी मिल रहा है. इस प्लेटफॉर्म पर चार मशीनें लगायी गयी हैं. चार और मशीनें अन्य प्लेटफॉर्म पर लगायी जानी है जो अब तक नहीं लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement