28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम चुनाव : छह घंटे में तय होंगे 51 पार्षद, विजय जुलूस पर रहेगा प्रतिबंध

सबसे पहले आरओ टेबल पर पोस्टल बैलेट की गिनती इसके बाद इवीएम से वोटों की गिनती का होगा काम सुबह करीब नौ बजे से मिलने लगेंगे नतीजों के रुझान दोपहर दो बजे तक अंतिम चुनाव परिणाम आ जायेगा भागलपुर : नगर निकाय चुनाव के तहत नगर निगम क्षेत्र की मतगणना आज (मंगलवार) जिला स्कूल में […]

सबसे पहले आरओ टेबल पर पोस्टल बैलेट की गिनती

इसके बाद इवीएम से वोटों की गिनती का होगा काम
सुबह करीब नौ बजे से मिलने लगेंगे नतीजों के रुझान
दोपहर दो बजे तक अंतिम चुनाव परिणाम आ जायेगा
भागलपुर : नगर निकाय चुनाव के तहत नगर निगम क्षेत्र की मतगणना आज (मंगलवार) जिला स्कूल में बने वज्र गृह सह मतगणना केंद्र में होगी. इसके लिए मतगणना पूर्व सभी तरह की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी. सुबह सात बजे सभी मतगणना कर्मी ड्यूटी पर आ जायेंगे. अगले एक घंटे तक इवीएम को चालू करने की प्रक्रिया चलेगी, इस बीच कर्मियों को बारी-बारी से नाश्ता करा दिया जायेगा, ताकि मतगणना में बीच में व्यवधान नहीं पड़े. आठ बजे से राउंड वार टेबल पर वोट की गिनती शुरू होगी
और पहला रुझान सुबह नौ बजे से मिलने लगेगा. निगम के निर्वाची पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि प्रत्याशियों के वोट के बारे में माइकिंग करायी जायेगी, ताकि बाहर खड़े उनके समर्थक भी वोट के बारे में जानकारी ले सकें. सदर अनुमंडल दंडाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा कि निर्वाचन परिणाम घोषित होने के उपरांत किसी भी तरह के विजय जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा. इस बारे में पुलिस व दंडाधिकारी गंभीर रहेंगे और नहीं मानने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे.
सुरक्षा के घेरे में वज्रगृह : जिला स्कूल के वज्रगृह को पुलिस घेरे में रखा गया था. सुरक्षा के लिए पुलिस जवानों की तैनाती देखी गयी. सुबह के समय आयोग के मतगणना पर्यवेक्षक की मौजूदगी में वज्रगृह को खोलते हुए इवीएम निकाले जायेंगे और उन्हें काउंटिंग टेबल पर रखा जायेगा.
200 मीटर की दूरी तक प्रत्याशी के समर्थक के आने पर पाबंदी
मतगणना केंद्र के 200 मीटर की दूरी तक प्रत्याशी के समर्थक के आने पर पाबंदी होगी. केंद्र के 100 मीटर के दायरे में सेल्यूलर फोन, वायरलेस सेट आदि के प्रयोग वर्जित होंगे.
वेबसाइट पर शाम तक परिणाम हो जायेगा अपलोड
राज्य चुनाव आयोग के सचिव दुर्गेंश नंदन ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर प्रत्याशियों के मतगणना परिणाम को वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए कहा है. इसके लिए निर्वाची पदाधिकारी को यूजर नेम व पासवर्ड दिया गया है. वह प्रपत्र 14 ख के अनुसार निर्वाचन परिणाम की इंट्री करेंगे. निर्वाचन परिणाम घोषित के दिन ही शाम में सभी अभ्यर्थियों के मतगणना परिणाम वेबसाइट पर होंगे.
जिले के नगर निकाय क्षेत्रों के लोगों की यहां रहेगी नजर
नगर निकाय वज्रगृह/मतगणना केंद्र
नगर निगम भागलपुर राजकीय जिला स्कूल, भागलपुर.
नगर परिषद सुलतानगंज प्रखंड कार्यालय सुलतानगंज परिसर स्थित यात्री निवास.
नगर पंचायत कहलगांव प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अनुमंडल अभिलेखागार का भवन परिसर का पश्चिम दक्षिण कमरा/ट्रायसेम भवन, प्रखंड कार्यालय परिसर.
नगर पंचायत नवगछिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय, प्रखंड कॉलोनी, नवगछिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें